बिजनेस

सोना-चांदी की वायदा कीमतों में परस्पर विरुद्ध चालः क्रूड ऑयल में गिरावट


विक्ली मार्केट रिपोर्ट

मुंबईः देश के अग्रणी कमोडिटी डेरिवेटिव्स एक्सचेंज एमसीएक्स पर कमोडिटी वायदा, ऑप्शंस और इंडेक्स फ्यूचर्स में 28 अक्टूबर से 3 नवंबर के सप्ताह के दौरान 33,74,741 सौदों में कुल रु.2,67,399.55 करोड़ का टर्नओवर दर्ज हुआ। कीमती धातुओं का सूचकांक बुलडेक्स के नवंबर वायदा में 292 अंक की मूवमेंट देखने मिली। कीमती धातुओं के वायदाओं में सोना-चांदी में एमसीएक्स पर 12,18,745 सौदों में कुल रु.64,149.17 करोड़ का कारोबार हुआ। सोना के अनुबंधों में एमसीएक्स सोना दिसंबर वायदा प्रति 10 ग्राम सप्ताह की शुरुआत में रु.50,765 के भाव से खूलकर, सप्ताह के दौरान इंट्रा-डे में ऊपर में रु.50,833 और नीचे में रु.50,000 के स्तर को छूकर, सप्ताह के अंत में रु.553 घटकर रु.50,184 के भाव पर पहुंचा। इसके सामने गोल्ड-गिनी नवंबर कांट्रैक्ट प्रति 8 ग्राम रु.257 घटकर रु.40,182 और गोल्ड-पेटल नवंबर कांट्रैक्ट प्रति 1 ग्राम रु.46 घटकर रु.4,997 के भाव हुए। सोना-मिनी नवंबर वायदा प्रति 10 ग्राम रु.50,458 के भाव से खूलकर, रु.574 घटकर रु.49,876 के स्तर पर पहुंचा। चांदी के वायदाओं में चांदी दिसंबर वायदा प्रति 1 किलो सप्ताह की शुरुआत में रु.58,389 के भाव से खूलकर, सप्ताह के दौरान इंट्रा-डे में ऊपर में રૂ.59,589 और नीचे में રૂ.57,049 के स्तर को छूकर, सप्ताह के अंत में रु.48 बढ़कर रु.58,326 बंद हुआ। चांदी-मिनी नवंबर कांट्रैक्ट रु.87 बढ़कर रु.58,737 और चांदी-माईक्रो नवंबर कांट्रैक्ट रु.63 बढ़कर रु.58,765 बंद हुआ। मेटल्स के वायदाओं में एमसीएक्स पर 1,26,180 सौदों में रु.18,688.57 करोड़ का कारोबार हुआ। एल्यूमीनियम नवंबर वायदा प्रति 1 किलो रु..35 घटकर रु.200.85 और जस्ता नवंबर वायदा રૂ.16.95 घटकर रु.254 के स्तर पर पहुंचा। इसके सामने तांबा नवंबर कांट्रैक्ट रु.11.15 घटकर रु.653.00, निकल नवंबर कांट्रैक्ट रु.43 बढ़कर रु.1,940 और सीसा (लेड) नवंबर कांट्रैक्ट रु..40 बढ़कर रु.180 के भाव हुए। ऊर्जा सेगमेंट के वायदाओं में एमसीएक्स पर 5,51,620 सौदों में कुल रु.42,324.60 करोड़ का कारोबार हुआ। क्रूड ऑयल नवंबर वायदा सप्ताह की शुरुआत में रु.7,263 के भाव से खूलकर, सप्ताह के दौरान इंट्रा-डे में ऊपर में रु.7,476 और नीचे में रु.7,084 के स्तर को छूकर, सप्ताह के अंत में प्रति 1 बैरल रु.21 घटकर रु.7,341 हुआ, जबकि नैचुरल गैस नवंबर वायदा प्रति 1 एमएमबीटीयू रु.17.60 बढ़कर रु.502.20 बंद हुआ। कृषि जिंसों में एमसीएक्स पर 4,390 सौदों में रु.402.60 करोड़ का कारोबार हुआ। प्रति रु.कॉटन नवंबर वायदा प्रति 1 गांठ रु.29,500 के भाव पर खूलकर, सप्ताह के दौरान इंट्रा-डे में ऊपर में रु.31,280 और नीचे में रु.28,500 के स्तर को छूकर, सप्ताह के अंत में रु.1,460 बढ़कर रु.30,990 के स्तर पर पहुंचा। मेंथा तेल के वायदाओं में नवंबर कांट्रैक्ट प्रति 1 किलो रु.5.80 घटकर रु.982.10 हुआ। कारोबार की दृष्टि से एमसीएक्स पर कीमती धातुओं में सोना के वायदाओं में 1,38,199 सौदों में रु.24,609.85 करोड़ के 48,815.388 किलो और चांदी के वायदाओं में 10,80,546 सौदों में कुल रु.39,539.32 करोड़ के 6,759.946 टन का व्यापार हुआ। ऊर्जा सेगमेंट में क्रूड ऑयल के वायदाओं में 1,59,317 सौदों में रु.13,370.70 करोड़ के 1,83,49,500 बैरल और नैचुरल गैस के वायदाओं में 3,92,303 सौदों में रु.28,954 करोड़ के 576215000 एमएमबीटीयू का कारोबार हुआ। कृषि जिंसों में कॉटन के वायदाओं में 3,877 सौदों में रु.377.88 करोड़ के 126825 गांठ, मेंथा तेल के अनुबंधों में 513 सौदों में रु.24.72 करोड़ के 250.2 टन का कारोबार हुआ। ओपन इंटरेस्ट सप्ताह के अंत में एमसीएक्स पर सोना के वायदाओं में 17,540.741 किलो और चांदी के वायदाओं में 839.394 टन, क्रूड ऑयल में 504200 बैरल और नैचुरल गैस में 7741250 एमएमबीटीयू और कॉटन में 65900 गांठ, मेंथा तेलમાં 495.72 टन के स्तर पर पहुंचा। इंडेक्स फ्यूचर्स की बात करें तो, एमसीएक्स पर सप्ताह के दौरान 5,833 सौदों में रु.472.94 करोड़ का कारोबार हुआ, जिसमें बुलडेक्स वायदा में 5,833 सौदों में रु.472.94 करोड़ के 6,765 लोट्स का व्यापार हुआ। ओपन इंटरेस्ट बुलडेक्स वायदा में 1,021 लॉट्स के स्तर पर था। बुलडेक्स नवंबर वायदा 14,070 के स्तर पर खूलकर, 292 अंक की मूवमेंट के साथ 108 अंक घटकर 13,940 के स्तर पर पहुंचा। ऑप्शंस की बात करें तो, ऑप्शंस ऑन फ्यूचर्स में एमसीएक्स पर 14,67,973 सौदों में रु.1,41,361.67 करोड़ का नॉशनल टर्नओवर दर्ज हुआ। सोना और सोना-मिनी के कॉल और पुट ऑप्शंस में रु.6,422.76 करोड़, चांदी
और चांदी-मिनी के कॉल और पुट ऑप्शंस में रु.3,233.68 करोड़ का कारोबार हुआ। ऊर्जा सेगमेंट के ऑप्शंस में क्रूड ऑयल के कॉल और पुट ऑप्शंस में रु.1,04,491.49 करोड़ और नैचुरल गैस के कॉल और पुट ऑप्शंस में रु.27,209.96 करोड़ का कारोबार हुआ।