Latest News नयी दिल्ली बिजनेस राष्ट्रीय

सोना-चांदी के दाम में फिर आई तेजी तुरंत चेक करें आज का ताजा भाव –


नई दिल्ली, । सोना-चांदी की कीमत में बुधवार को तेजी देखने को मिली है। आज 24 कैरेट के 10 ग्राम सोना की कीमत 440 रुपये बढ़कर 60,930 रुपये हो गई है। कल इसका भाव 60,490 रुपये पर था। इसके साथ 22 कैरेट सोने के भाव में भी तेजी आई है और 400 रुपये बढ़कर 55,850 रुपये प्रति 10 ग्राम हो चुका है।

चांदी में तेजी देख गई है और एक किलो चांदी की कीमत 4,200 रुपये बढ़कर 76,800 रुपये पहुंच गई है। एक दिन पहले चांदी की कीमत 72,600 रुपये प्रति किलो थी।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना-चांदी का भाव

घरेलू बाजार में सोना के भाव में तेजी देखने को मिल रही है, लेकिन अतंरराष्ट्रीय स्तर पर इसमें गिरावट बनी हुई है। समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, सोना का भाव 0.05 प्रतिशत गिरकर 1976.20 डॉलर प्रति औंस पर है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना की कीमत में गिरावट आने की वजह डॉलर इंडेक्स में तेजी को माना जा रहा है। यह फिलहाल 104 के आसपास है। दूसरी तरफ चांदी 0.86 प्रतिशत बढ़कर 23.44 डॉलर प्रति औंस पर है।

वायदा बाजार में चांदी की कीमत

वायदा बाजार में चांदी कीमत में तेजी देखी जा रही है और यह 475 रुपये बढ़कर 71,518 रुपये प्रति किलो पर है। बुधवार को एमसीएक्स पर चांदी के 14,243 लॉट्स में कारोबार हुआ है। विश्लेषकों का कहना है कि चांदी की कीमत में तेजी आने की वजह बाजार के प्रतिभागियों की ओर से फ्रैश कॉन्टैक्ट्स में पॉजिशन बनाना है।

वायदा बाजार में सोना का भाव

वायदा बाजार में सोना के भाव में 36 रुपये की गिरावट देखने को मिली है। 10 ग्राम सोना का भाव 59,910 रुपये है। एमसीएक्स पर गोल्ड कॉन्टैक्ट्स गिरावट के साथ काम कर रहे हैं। आज गोल्ड में 319 लॉट्स में कारोबार हुआ है।