Latest News बिजनेस

सोने चांदी की कीमतों में आई तेजी,


नई दिल्ली. सोने-चांदी की कीमत (Gold Silver Rate Today) में इस समय उतार चढ़ाव जारी है. सराफा बाजार में आज सोने की कीमत में तेजी आई है वहीं चांदी भी आज महंगी हो गई है. गुरुवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर गोल्ड के दाम में 0.30 फीसदी की तेजी आई है जिसके बाद जून वायदा सोने का भाव (Gold Price) 46,748 प्रति 10 ग्राम पर आ गए. अगर चांदी की बात जाए तो वो भी आज महंगी हो गई है. चांदी 0.20 फीसदी की बढ़ोत्तरी के साथ 67,775 प्रति किलोग्राम पर पहुंच गए.

सोने की नई कीमतें (Gold Price, 15 April 2021) – ​सराफा बाजार में आज 10 ग्राम सोने का भाव 0.30 फीसदी तेजी के साथ 46,748 रुपये पर आ गए हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज हाजिर सोना 0.2% बढ़कर 1,738.96 डॉलर प्रति औंस हो गया.

चांदी की नई कीमतें (Silver Price, 15 April 2021) – एचडीएफसी सिक्योरिटीज द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, सर्राफा बाजार में चांदी 0.20 फीसदी की बढ़ोत्तरी के साथ 67,775 प्रति किलोग्राम पर पहुंच गए. अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी का भाव 0.5% बढ़कर 25.53 डॉलर प्र​ति औंस रहा. जबकि अन्य कीमती धातुओं में प्लैटिनम 0.5% बढ़कर 1,176 डॉलर हो गया.

इस तरह चेक कर सकते हैं सोने की शुद्धता-
बता दें अगर अब आप सोने की शुद्धता चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की ओर से एक ऐप बनाया गया है. ‘BIS Care app’ से ग्राहक (Consumer) सोने (Gold) की शुद्धता (Purity) की जांच कर सकते हैं. इस ऐप (App) के जरिए सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच ही नहीं बल्कि इससे जुड़ी कोई भी शिकायत भी कर सकते हैं. इस ऐप (App) में अगर सामान का लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन और हॉलमार्क नंबर गलत पाया जाता है तो ग्राहक इसकी शिकायत तुरंत कर सकते हैं. इस ऐप (Gold) के जरिए तुरंत ही ग्राहक को शिकायत दर्ज करने की जानकारी भी मिल जाएगी.