पटना

सोहसराय में कैंप लगाकर लगाया गया कोरोना का टीका


कोरोना महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण ही एकमात्र उपाय: डॉ॰ सुनील

बिहारशरीफ (आससे)। सोहसराय किसान सिनेमा हॉल परिसर में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से कोरोना टीकाकरण कैंप लगाया गया, जिसमें लगभग सैकड़ों लोगों को टीका लगाया गया। इस अवसर पर स्थानीय विधायक डॉ॰ सुनील कुमार ने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए टीका प्रत्येक व्यक्ति को लगवाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मेरा प्रयास है कि जुलाई माह के अंत तक बिहारशरीफ विधानसभा के 60 फीसदी लोगों को टीका लग जाय एवं आगामी कुछ महीने में शत-प्रतिशत टीकाकरण हो ताकि कोरोना महामारी से लोग सुरक्षित हो जाय।

उन्होंने कहा कि तीसरी लहर आने की आशंका व्यक्त की जा रही है। टीकाकरण ही इससे सुरक्षा दे सकता है एवं कोरोना से लड़ने का एकमात्र उपाय है। इसलिए लोगों से हम आग्रह करते है कि अपने एवं घरवालों एवं आसपास के लोगों को कोरोना का टीका अवश्य लगवाये और दूसरों को भी प्रेरित करें। इस अवसर पर भाजपा के कार्य समिति सदस्य धीरेंद्र रंजन, नीरज कुमार, राजेश कुमार, विपिन कुमार, महेंद्र प्रसाद, सुनील कुमार, टुनटुन कुमार आदि उपस्थित थे।