- नई दिल्ली, । केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि आपने कभी नहीं देखा होगा कि हेल्थ को भी विकास से जोड़ा जाता रहा हो। सीआईआई के एशिया हेल्थ 2021 के उद्घाटन सत्र में केंद्रीय मंत्री ‘बेहतर कल के लिए स्वास्थ्य सेवा में बदलाव’ पर कहते हैं, ‘स्वास्थ्य का मतलब सिर्फ इलाज है, यह बजट और सरकार की नीतियों में दिखाई देता है।’
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, ‘आप देख सकते हैं कि पीएम मोदी ने किस दिशा में काम करना शुरू किया- प्रिवेंटिव केयर भी हेल्थकेयर का एक हिस्सा हो सकता है। हमारे पास ‘खेलो इंडिया’ है, पीएम ने कहा कि खेलना लोगों को मानसिक और शारीरिक रूप से फिट रख सकता है। पीएम ने योग पर भी जोर दिया। ये सभी निवारक देखभाल के रूप में महत्वपूर्ण हैं।’