News TOP STORIES नयी दिल्ली राजस्थान राष्ट्रीय

हत्यारे अगर विफल होते तो कन्हैयालाल की हत्या करने को दो और खड़े थे तैयार, पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे


 उदयपुर: नुपुर शर्मा के समर्थन में ट्वीट करने पर उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या पूरी योजना के साथ की गई थी। हत्यारे यदि विफल होते तो दो और उनके साथी कुछ दूरी पर इस तैयारी के साथ खड़े थे कि वे कन्हैयालाल की हत्या कर देंगे। टेलर कन्हैयालाल की दुकान पर मोहम्मद रियाज और गौस मोहम्मद सिलाई के लिए कपड़े का नाप देने के बहाने पहुंचे थे। इसी दौरान गर्दन काटकर उन्होंने कन्हैयालाल की हत्या कर दी। सूत्रों के मुताबिक पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि यदि कन्हैयालाल की हत्या में मोहम्मद रियाज व गौस मोहम्मद सफल नहीं होते तो मोहसिन खान और आसिफ हुसैन भी हथियार लेकर कुछ फीट की दूरी पर तैयार खड़े थे। यदि गौस मोहम्मद और मोहम्मद रियाज हत्या में असफल रह जाते तो वे दोनों कन्हैयालाल की जान लेते।

पुलिस ने इनको भी पकड़ लिया है। गर्दन काटने के लिए तैयार किए थे विशेष छुरे हत्यारे कन्हैयालाल को गोली मारने के बजाय गर्दन को धड़ से अलग करना चाहते थे। इसलिए उन्होंने अपने सहयोगी एसके इंजीनियर्स के यहां ऐसे हथियार तैयार किए, जिसके वार से सिर धड़ से अलग हो जाए। इसके लिए उन्होंने शोएब मोहम्मद की फैक्ट्री में पत्थर काटने वाले कटर के मेटल से विशेष छुरे तैयार किए।