राष्ट्रीय

हमारे धैर्यकी परीक्षा मत लो, सैनिकों का मनोबल पर्वतकी तरह-नरवणे


की ड्रैगन को कड़ी चेतावनी
नयी दिल्ली (आससे.)। इंडियन आर्मी चीफ जनरल एम एम नरवणे ने चीन को चेतावनी की कि वह हमारे धैर्य की परीक्षा लेने की गलती ना करे। आर्मी डे परेड में अपने संबोधन में जनरल नरवणे ने चीन के साथ लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर तनाव का जिक्र करते हुए कहा कि हम बातचीत के जरिए समाधान के प्रति प्रतिबद्ध हैं लेकिन कोई भी हमारे धैर्य की परीक्षा लेने की गलती ना करें। उन्होंने कहा कि पिछला साल भारतीय सेना के लिए बहुत चुनौतीपूर्ण रहा है। उत्तरी सीमाओं पर चीन के साथ चल रहे तनाव का जिक्र करते हुए कहा कि देश की सीमाओं पर एकतरफा बदलाव की साजिश का मुंहतोड़ जवाब दिया गया। उन्होंने कहा कि गलवान के वीरों की शहादत व्यर्थ नहीं जायेगी। जनरल नरवणे ने कहा कि भारतीय सेना देश की संप्रभुता और सुरक्षा पर कोई आंच नहीं आने देगी। स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए भारत और चीन के बीच सीनियर मिलिट्री कमांडर स्तर की अब तक आठ बार बातचीत हो गयी है। उन्होंने कहा कि भारी ठंड और कठिन परिस्थितियों के बावजूद हमारे सैनिकों का मनोबल उन पर्वत श् िलाइन ऑफ कंट्रोल (पाकिस्तान सीमा) के बारे में आर्मी चीफ ने कहा कि वहां भी दुश्मन के हर नापाक इरादे का करारा जवाब दिया जा रहा है। पाकिस्तान आतंकियों को पनाह देने की अपनी आदत से लाचार है। सीमा पर ट्रेनिंग कैंपों में करीब 300 से 400 आतंकी घुसपैठ करने की फिराक में बैठे हैं। पिछले साल सीज फायर उल्लंघन में 44 पर्सेंट बढ़ोतरी हुई जो पाकिस्तान के नापाक इरादों का सबूत है।
आर्मा चीफ ने सेना के मॉर्डनाइजेशन के बारे में बताया और कहा कि उभरती टेक्नॉलजी जैसे आर्टिफिशिल इंटेलिजेंस, ब्लॉक चेन, क्वांटम कम्प्युटिंग, अनमैन्ड सिस्टम, डायरेक्ट एनर्जी वेपन और ड्रोन स्वॉर्मिंग के क्षेत्र में भी देश की संस्थाएं काम कर रही हैं। उन्होंने इंडियन आर्मी मोबाइल ऐप भी लॉन्च की। यह लोगों को खासकर युवाओं को भारतीय सेना के बारे में विस्तृत जानकारी देगी। साथ ही आर्मी में महिला अधिकारियों को परमानेंट कमिशन मिलने पर फस्र्ट डे कवर भी जारी किया गया।