खेल

हमारे स्पिनरोंको कमजोर न समझे टीम इण्डिया-जोफ्रा आर्चर


चेन्नई (एजेन्सियां)। भारत और इंगलैण्डके बीच चार टेस्टकी शृंखला का पहला मैच चेन्नईमें पांच फरवरीसे खेला जायेगा। भारतमें शृंखला होनेके कारण इसमें स्पिनर्सकी भूमिका खास रहने वाली है। टीम इंडियाने इसकी पूरी तैयारी कर ली है जबकि दिग्गजोंका मानना है कि इस स्पिन विभागमें इंगलैण्ड टीम मोइन अलीकी अगुआई में थोड़ी कमजोर रहेगी। हालांकि इसे इंगलैण्डके तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चरने सिरेसे नकार दिया है। आर्चरने कहा मैंने यहां आईपीएलके काफी मैच खेले लेकिन प्रथम श्रेणी क्रिकेट जैसा अनुभव नहीं है। यही कारण है कि यहां लाल गेंदसे खेलनेमें काफी चुनौतियां का सामना करना होगा। इंग्लिश तेज गेंदबाजने कहा आईपीएलमें बल्लेबाज अटैक करके खेलता है जबकि टेस्टमें वह पूरा एक सेशन भी खेल सकता है। ऐसे यदि पिच भी बेजान हो तो आप गेंदबाज कुछ भी नहीं कर सकते। आर्चरने कहा उम्मीद ही कर सकते हैं कि हमें कुछ अच्छी विकेट पिच मिलेगी जहां तेज गेंदबाजोंको कुछ करनेका मौका हो। या फिर कुछ टर्न मिले। भारतके पास अच्छे स्पिनर्स हैं, लेकिन मैच एक तरफा नहीं होगा। हमारे पास भी अच्छे स्पिनर्स हैं और भारत हमें इस मामलेमें हरा नहीं पायेगा। भारत और इंगलैण्ड के बीच टेस्ट शृंखलाके शुरुआती दो मैच चेन्नई के चेपक स्टेडियममें ही होंगे। अगले दो मैच अहमदाबादके मोटेरा स्टेडियम में खेले जायेंगे। इसके बाद पांच टी-२० की शृंखला भी मोटेरामें ही होगी। आखिरीमें दोनों टीमें तीन एकदिनी की शृंखला पुणेमें खेलेंगी। पूरी संभावना है कि भारतीय टीम चेन्नई टेस्टमें तीन स्पिनरके साथ उतर सकती है। मैचमें रविचंद्रन अश्विन और कुलदीप यादव के साथ वाशिंगटन सुंदर या अक्षर पटेल को मौका मिल सकता है। पिछली बार इंगलैण्ड २०१६ के आखिरमें भारत दौरे पर आई थी। तब पांच टेस्टकी शृंखला में स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजाने मिलकर ९३ में से ५४ विकेट लिए थे। इसके बदौलत टीम इंडियाने ४-० से शृंखला अपने नाम की थी। जडेजा शुरुआती दो टेस्ट से बाहर हैं। इंग्लैंड टीम भारत दौरे पर तीन स्पिनर्स के साथ आई है। मोइन अली आफ स्पिनर, डाम बेस आफ स्पिनर और जैक लीच लेफ्ट आर्म आर्थोडॉक्स के ऊपर स्पिन विभाग की जिम्मेदारी होगी। मोइन ने ६० टेस्ट मैचों में १८१, बेस ने ११ टेस्ट में २७ और लीच ने ११ टेस्ट में ४० विकेट लिए हैं।