Post Views:
535
नेशनल डेस्क: आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी अकसर अपनी बयानबाजी के चलते सुर्खियों में छाए रहते हैं वहीं इस बीच रविवार को एक बार फिर से ओवैसी ने बयान देक बीजेपी सरकार पर हमला बोला।
गौरतलब है कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर हरदोई की एक सभा में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने आजादी की लड़ाई में सरदार वल्लभ भाई पटेल, जवाहर लाल नेहरू और महात्मा गांधी के योगदान के क्रम में जिन्ना का भी नाम लिया था। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ओवैसी को सपा का एजेंट बताते हुए उन पर सीधा प्रहार किया था।