पीएम किसान सम्मान निधि की 8वीं किस्त जारी, करोड़ों किसानों के खाते में 2000 रुपये भेजे गये
नयी दिल्ली (आससे)। देश इस वक्त कोरोना की दूसरी लहर की मार को झेल रहा है, हर ओर महामारी अपना कहर दिखा रही है। प्रधान मंत्रीने कहा कि हम कोरोनासे लड़ेंगे और जीतेंगे भी। इस बीच शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 8वीं किस्त जारी की और करोड़ों किसानों के खाते में 2000 रुपये भेजे गये। इस कार्यक्रम के दौरान संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना संकट पर भी बात की, पीएम मोदी ने कहा कि बीते दिनों में देशवासियों ने जो कष्ट सहा है, वह भी उसे दर्द को महसूस कर रहे हैं। अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘100 साल बाद आयी इतनी भीषण महामारी कदम-कदम पर दुनिया की परीक्षा ले रही है। हमारे सामने एक अदृश्य दुश्मन है। बीते कुछ समय से जो कष्ट देशवासियों ने सहा है, अनेकों लोग जिस दर्द से गुजरे हैं, तकलीफ से गुजरे हैं वो मैं भी उतना ही महसूस कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि भारत हिम्मत नहीं हारेगा, ना ही कोई भारतवासी हिम्मत हारेगा, हम लड़ेंगे और जीतेंगे। पीएम मोदी बोले कि देश का प्रधानसेवक होने के नाते आपकी हर भावना का मैं सहभागी हूं. कोरोना की सेकंड वेव से मुकाबले में संसाधनों से जुड़े जो भी गतिरोध थे वो तेजी से दूर किये जा रहे हैं, युद्ध स्तर पर काम करने का प्रयास हो रहा है. देश के डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ, सफाई कर्मी, एंबुलेंस ड्राइवर, लैब कर्मचारी, ये सभी एक-एक जीवन को बचाने के लिए 24 घंटे जुटे हैं, आज देश में जरूरी दवाओं की आपूर्ति बढ़ाने के लिए युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा है।पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि कोरोना काल में भारत दुनिया कि सबसे बड़ी मुफ्त राशन की योजना चला रहा है। पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के माध्यम से पिछले वर्ष 8 महीने तक गरीबों को मुफ्त राशन दिया गया था। इस बार मई और जून में देश के 80 करोड़ से ज्यादा साथियों को राशन मिले, इसका प्रबंध किया गया है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ऑक्सीजन एक्सप्रेस ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई को बहुत बड़ी ताकत दी है। देश के दूर सुदूर हिस्सों में ये स्पेशल ट्रेन ऑक्सीजन पहुंचने में जुटी हैं, इस संकट के समय में दवाएं और जरूरी वस्तुओं की जमाखोरी और कालाबाजारी में भी कुछ लोग लगे हैं। मैं राज्य सरकारों से आग्रह करूंगा कि ऐसे लोगों पर कठोर से कठोर काररवाई की जाये, ये मानवता के खिलाफ कृत है। पीएम मोदी ने लोगों के कोरोना वैक्सीन को लेकर भी अपील की, पीएम ने कहा कि बचाव का एक बहुत बड़ा माध्यम है, कोरोना का टीका। केंद्र सरकार और सारी राज्य सरकारें मिलकर ये निरंतर प्रयास कर रही हैं कि ज्यादा से ज्यादा देशवासियों को तेजी से टीका लग पाये। देशभर में अभी तक करीब 18 करोड़ वैक्सीन डोज दी जा चुकी हैं।