मैंने इस देश के लिए 20 साल खून और पसीना बहाया है
भज्जी ने आगे लिखा, ‘किसी भी स्तर पर मैं उस पोस्ट के विचारों या उन लोगों का समर्थन नहीं करता जिनकी तस्वीर उसमें दिख रही थी। मैं एक ऐसा सिख हूं, जो भारत के लिए लड़ेगा न कि भारत के खिलाफ। मैं राष्ट्र की भावनाओं को आहत करने पर बिना शर्त माफी मांगता हूं। अपने देशवासियों के खिलाफ मैं ना किसी समूह का समर्थन करता हूं और ना ही कभी करूंगा। मैंने इस देश के लिए 20 साल खून और पसीना बहाया है, मैं कभी किसी ऐसी बात को समर्थन नहीं करूंगा, जो भारत के खिलाफ हो।’
सोशल मीडिया पर भारी खिंचाई के बाद हरभजन सिंह ने अपनी विवादित इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए सबसे माफी मांगी है। लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे इस अनुभवी गेंदबाज ने सोशल मीडिया पर लंबा पोस्ट लिखा है। उन्होंने माफी मांगते हुए लिखा, ‘इंस्टाग्राम पर कल लगाई गई एक स्टोरी के लिए मैं माफी मांगता हूं और साथ सफाई देना चाहता हूं। मुझे वॉट्सएप्प पर एक तस्वीर मिली थी, जिसे मैंने बिना पढ़े और समझे शेयर कर दी। मैं अपनी गलती को स्वीकार करता हूं।’