- नई दिल्ली। शेयर बाजार में सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन की शुरुआत हरे निशान के साथ हुई। जिसके बाद सेंसेक्स 299 अंक के ऊपर कारोबार कर रहा है तो वहीं निफ्टी 50 हजार के ऊपर खुला है।
इन शेयरों में दिखा उछाल
सकारात्मक वैश्विक संकेतों और इंफोसिस, एशियन पेंट्स तथा एचडीएफसी जैसे बड़े शेयरों में तेजी के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 250 अंक से अधिक बढ़ गया। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक 265.07 अंक या 0.52 प्रतिशत बढ़कर 50,916.97 पर और व्यापक एनएसई निफ्टी 86 अंक या 0.57 प्रतिशत बढ़कर 15,283.70 पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स में दिखी तेजी
सेंसेक्स में सबसे अधिक तीन प्रतिशत की तेजी एशियन पेंट्स में रही। इसके अलावा एमएंडएम, टाइटन, बजाज फिनसर्व, नेस्ले इंडिया, एनटीपीसी, एचयूएल, ओएनजीसी और इंफोसिस भी मुनाफे में कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर एचडीएफसी बैंक, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, एसबीआई और डॉ रेड्डीज लाल निशान में थे।