देशभरमें शुरू हुआ ड्राई रन,देशी वैक्सीनको भी मंजूरी
नयी दिल्ली(आससे)। देश में आज से कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन शुरू हो चुका है। देशभरमें शुरू हुआ ड्राई रन, आाज भारत बायोटेककी कोवैक्सीन के आपात इस्तेमालकी मंजूरी मिल गयी है। इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि कोरोना वैक्सीन सिर्फ दिल्ली ही नहीं, बल्कि पूरे देश में हर भारतीय को मुफ्त लगाई जायेगी। आज मीडिया से बातचीत में इसकी घोषणा करते डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि कोरोना वैक्सीन के लिये किसी से भी किसी भी तरह का शुल्क नहीं लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि पहले चरण में तीन करोड़ लोगों को ही कोरोना वैक्सीन लगाई जायेगी। इनमें स्वास्थ्यकर्मी और अग्रणी कार्यकर्ता शामिल होंगे। डॉ. हर्षवर्धन कोरोना वैक्सीन के ड्राई रन का जायजा लेने के लिए दिल्ली के जीटीबी अस्पताल पहुंचे। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि सिर्फ दिल्ली ही नहीं, बल्कि देशभर में हर भारतीय को कोरोना वैक्सीन मुफ्त में लगाई जाएगी। मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें। गौरतलब है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने प्रथम चरण के तहत होने वाले टीकाकरण की भी जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट किया कि कोविड-19 टीकाकरण के पहले चरण के तहत पूरे देश के सबसे ज्यादा जरूरी लोगों को वैक्सीन लगाई जायेगी। इनमें एक करोड़ स्वास्थ्यकर्मी और दो करोड़ फ्रंटलाइन वर्कर्स शामिल होंगे।