-
-
- नगर के अम्बेडकर चौक पर हर आवाजाही करने वाले लोगों की हुई जांच
- जांच 201 हुआ जिसमें 7 पॉजिटिव पाए गए
-
हवेली खड़गपुर(आससे)। लॉकडाउन के दौरान सड़कों पर लोगों की आवाजाही रोकने को लेकर अनुमंडल प्रशासन ने नगर के अम्बेडकर चौक पर विशेष अभियान चलाया। जिसमे स्थानीय प्रशासन द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्यकर्मियों को अम्बेडकर चौक पर ही शिविर लगाकर कोविड टेस्ट करने के निर्देश दिए गए। प्रखंड प्रसार प्रशिक्षक नवल किशोर सिंह ने बताया कि कोविड-19 जांच 201 हुई जिसमें 7 पॉजिटिव पाया गया।
जिसके बाद एनएच 333 के इस अम्बेडकर चौक पर बेवजह सड़कों पर घूमने और आवश्यक काम को लेकर सड़क से गुजरने वालों के कोविड टेस्ट किए गए। जिससे इस सड़क मार्ग से गुजरने वाले पैदल, दो पहिया और चारपहिया वाहन पर सवार लोगों के कोविड टेस्ट के बाद ही जाने की इजाजत दी जा रही थी। अंबेडकर चौक पर अचानक प्रशासन के इस निर्णय के बाद से इस सड़क मार्ग से गुजरने वाले कई लोग पुल के समीप तो कोई हीरो शोरूम के समीप खड़े होकर जांच खत्म होने का इंतजार करते देखे गए।
हालांकि प्रशासन के निर्देश और प्रशासनिक पदाधिकारियों की मौजूदगी में स्वास्थ्यकर्मी द्वारा दिनभर अम्बेडकर चौक के रास्ते से गुजरने और आवाजाही करने वालों का कोविड टेस्ट किया जाता रहा। इधर जांच से भाग रहे लोग नगर के दूसरे रास्ते से भागते नजर आए। वहीं सड़कों पर बेवजह घूमने और आवाजाही करने वालों में जांच को लेकर हड़कंप देखा गया और आसपास को सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा।
अम्बेडकर चौक पर बीडीओ उपेंद्र दास हाथों में डंडा लेकर खुद मोर्चा संभालते दिखे और सबों को कड़ी हिदायत देते हुए कोविड जांच के बाद ही जाने दे रहे थे। इस दौरान कार्यपालक पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार, दंडाधिकारी देवबाबू टूडू, एएसआई राजीव कुमार सुधांशु, नीरज कुमार सहित खड़गपुर पुलिस के पुरुष और महिला कर्मी के अलावे स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे।