Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

हाइड्रोजन कार से संसद पहुंचे नितिन गडकरी, पेट्रोल के मुकाबले 3 गुना कम आएगा खर्च


नई दिल्ली, । देश में डीजल-पेट्रोल की कीमतों में रोजना बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, वहीं केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी हाइड्रोन से चलने वाली कार को बढ़ावा दे रहे हैं इसी क्रम में नितिन गडकरी ने आज ग्रीन हाइड्रोजन से चलने वाली कार में बैठकर संसद पहुंचे, जो भारत में हाइड्रोजन से चलने वाली पहली कार है। पायलट प्रोजेक्ट के तहत मंत्री ने आज सुबह कार में अपने आवास से संसद की यात्रा की। आइये जानते हैं हाइड्रोजन से चलने वाली इस गाड़ी की खासियत

 

आमतौर पर एक औसत कार 1 लीटर पेट्रोल में 20 किलोमीटर का माइलेज देती है। ऐसे में प्रतिकिलोमीटर खर्च करीब 5 रुपये प्रतिकिलोमीटर खर्च आएगा। जबकि हाइड्रोजन कार का ईंधन खर्च 2 रुपये प्रतिकिलोमीटर का दावा किया है। ऐसे में पेट्रोल की तुलना में हाइड्रोजन कार का फ्यूल खर्च तीन गुना कम हो सकता है।

समाचार एजेंसी एनआई के अनुसार, मंत्री को ड्राइवर के बगल में कार की आगे की सीट पर बैठे संसद भवन में जाते हुए देखा गया है, जहां सफेद रंग की कार में हरे रंग की नंबर प्लेट लगी हुई है। जिसका इस्तेमाल इलेक्ट्रिक वाहनों में भी किया जाता है।