Post Views:
800
पिथौरागढ़ : पिथौरागढ़ से होली के दिन नेपाली युवक की हत्या का दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम दिया गया। धारचूला रोड पर नैनीपातल के पास होली खेलने के दौरान दो नेपाली नागरिकों ने अपने ही एक साथी को पत्थरों से मार-मार कर बुरी तरह घायल कर पहाड़ी से नीचे फेंक दिया।
वक की मौत होने के बाद आरोपित नेपाल भागने की फिराक में थे। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों को भागे से पहले ही दबोच लिया। शनिवार की सायं जाजरदेवल थाने को सूचना मिली कि पिथौरागढ़-धारचूला रोड पर पिथौरागढ़ से लगभग 11 किमी दूर नैनीपातल के पास एक व्यक्ति पहाड़ी पर गिर गया है। वह गंभीर रूप से घायल है। सूचना मिलते ही जाजरदेवल थाने से पुलिस मौके पर पहुंची। घायल को निकाल कर 108 चिकित्सा वाहन से जिला अस्पताल पहुंंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।