Latest News करियर राष्ट्रीय

CBSE Class 12 Term 1 Result: सीबीएसई 12वीं टर्म 1 परीक्षाओं के अंक स्टूडेंट्स ऐसे कर पाएंगे चेक


नई दिल्ली, । CBSE Class 12 Term 1 Result: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 10वीं की तरह ही 12वीं कक्षा की टर्म 1 परीक्षाओं के सीबीएसई कक्षा 12 टर्म1 रिजल्ट के अंतर्गत स्टूडेंट्स के मार्क्स जारी कर दिए गए हैं। बोर्ड द्वारा शनिवार, 19 मार्च 2022 को जारी नोटिस के अनुसार, सीनियर सेकेंड्री के टर्म 1 एग्जाम में सम्मिलित हुए छात्र-छात्राएं अपने मार्क्स जारी कर दिए गए हैं। हालांकि, बोर्ड द्वारा छात्रों के प्राप्तांक उन्हें सीधे जारी न करते हुए स्कूलों के माध्यम से जारी किए गए। ऐसे में स्टूडेंट्स अपने मार्क्स अपने सम्बन्धि स्कूल में संपर्क करके जान सकते हैं।

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (Central Board of Secondary Education) ने 12वीं टर्म-1 रिजल्ट का इंतजार आखिरकार खत्म कर दिया है। बोर्ड ने स्टूडेंट्स को एक बार फिर बिना किसी पूर्व सूचना के सीबीएसई कक्षा 12 के परिणाम 2022 जारी कर दिए हैं। बोर्ड ने 10वीं की तरह यह परिणाम भी ऑफलाइन मोड में ही रिलीज किए गए हैं। ऐसे में, देश भर में 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स अपने स्कूलों के माध्यम से अपना परिणाम जान सकते हैं। इन अंकों को छात्रों के साथ साझा करने के लिए सीबीएसई की ओर से कोई ‘प्रतिबंध’ नहीं किया गया है। ऐसे में स्टूडेंट्स अपने स्कूलों से संपर्क साध कर चेक कर सकते हैं।