वाराणसी

१८ ने किया नामांकन, कल जारी होगी वैध-अवैध प्रत्याशियों की सूची


हरिश्चन्द्र डिग्री कालेज छात्रसंघ चुनाव

काशी विद्यापीठ के बाद हरिश्चन्द्र डिग्री कालेज में भी चुनावी बिगुल बज गया। चार मार्च को होने वाले छात्रसंघ चुनाव की पहली कड़ी में मंगलवार को नामांकन हुआ। १८ प्रत्याशियों ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन किया, जिसमें हर्षिता गुप्ता, आयुष्मान यादव एवं हर्षिता जायसवाल ने अध्यक्ष, प्रतीक कुमार कन्नौजिया एवं अमन यादव ने उपाध्यक्ष, नितिन कुमार यादव, विपुल सेठ एवं सूफीयान अंसारी महामंत्री, शक्ति साही एवं सूरज कन्नौजिया ने पुस्तकालय मंत्री पद के लिए नामांकन किया। संकाय प्रतिनिधि के लिए आसिफ जमाल एवं अमन शर्मा ने कला संकाय प्रतिनिधि, अंशू यादव एवं अभिषेक कुमार यादव ने वाणिज्य संकाय प्रतिनिधि, भानु प्रताप सिंह एवं मोहम्मद ने विज्ञान संकाय प्रतिनिधि एवं सचिव कुमार यादव ने विधि संकाय प्रतिनिधि पद पर नामांकन किया। चुनाव  के महासंग्राम में शामिल प्रत्याशियों ने नामांकन जुलूस के पाबंदी के बाद सरल और व्यवस्थित ढंग से नामांकन किया। नामांकन के दौरान जिला प्रशासन की ओर से महाविद्यालय के चारों ओर भारी पुलिस बल लगाकर, महाविद्यालय परिसर से लेकर मैदागिन चौराहा तथा दारानगर मार्ग को बैरिकेडिंग लगाकर बंद कर दिया गया था। महाविद्यालय परिसर में प्रत्याशियों के साथ केवल दो प्रस्तावक को परिसर में जाने की अनुमति दी जा रही थी। कोविड-१९ के मद्देनजर बिना मास्क के अंदर जाना प्रतिबंधित था। महाविद्यालय के मुख्य चुनाव अधिकारी डॉक्टर अशोक कुमार सिंह ने बताया कि पूरा चुनाव लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों पर किया जा रहा है। उसके अलावा कोविड प्रोटोकॉल के मद्देनजर किसी भी प्रकार के जुलूस को निकालने पर पूरी तरह से पाबंदी लगायी गयी है। आज के नामांकन के लिए  २२ छात्रों ने नामांकन पत्र खरीदा था, जिसमें से १८ ने हघ नामांकन किया। २५ फ रवरी को महाविद्यालय वैध और अवैध प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर देगा।