वाराणसी

राम मंदिरके लिए १६ नदियोंका जल और मिट्टïी होगी संग्रहित


अयोध्यामें भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण में दक्षिण भारत के सुप्रसिद्ध चैनल शंकरा टीवी ने गंगा, यमुना, सरस्वती, गोदावरी, सिंधु, कृष्णा, कावेरी, सरयू सहित देश के १६ पुण्य नदियों के जल एवं मिट्टी का संग्रहण कर मंदिर के वास्तु में समर्पित करने का देशव्यापी अभियान शुरू किया है। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए पद्मविभूषण पंडितराज राजेश्वर शास्त्री, द्राविड़ के पौत्र काशी के सुप्रसिद्ध वैदिक विद्वान चंद्रशेखर द्राविड़ ने बताया कि श्रृंगेरी पीठ के जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी भारती तीर्थ जी महाराज का आशीर्वाद एवं प्रेरणा से दक्षिण भारत के सुप्रसिद्ध चैनल शंकरा टीवी के प्रबंध निदेशक हरीकृष्ण एवं निदेशक चंद्रशेखर ने मंगलवार को वाराणसी के केदार घाट में काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य अर्चक पंडित श्रीकांत मिश्र के आचार्यत्व में गंगा पूजन किया। चूंकि काशी से मिट्टी और जल लेकर जाना शास्त्र निषेध है। इसलिए कैथी जाकर गंगा, गोमती, संगम तट से जल मिट्टी का संग्रहण किया गया। इससे पूर्व सोमवार को अयोध्या में सरयू नदी का जल लेकर पूजन करने के पश्चात विश्व हिंदू परिषद के महासचिव चंपत राय एवं महंत नृत्य गोपाल दास से मुलाकात कर संपूर्ण कार्यक्रम की जानकारी दी। चंद्रशेखर द्राविड़ ने बताया कि १६ पुण्य नदियों का जल एवं मिट्टी संग्रहित कर श्रृंगेरी में जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी भारती तीर्थ जी महाराज द्वारा पांच मार्च को पूजन करने के उपरांत पूरे वर्ष भर देश के लगभग एक करोड़ राम भक्त परिवारों को जोड़कर यह जल एवं मिट्टी अयोध्या जाकर अगले वर्ष राम मंदिर के वास्तु में समर्पित कर दिया जायेगा। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से केंद्रीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय महासचिव चेल्ला सुब्बाराव, श्रृंगेरी मठ काशी के प्रबंधक चल्ला अन्नपूर्णा प्रसाद, चल्ला जगन्नाथ शास्त्री, नारायण शास्त्री, श्रीधर वासुदेवन, अनिरुद्ध घनपाठी आदि उपस्थित थे।