राष्ट्रीय

२९ जनवरी से शुरू होगा संसदका बजट सत्र


एक फरवरी को पेश होगा आम बजट
नयी दिल्ली(आससे)। संसद का बजट सत्र आगामी 29 जनवरी से शुरू होगा। 1 फरवरी को आम बजट पेश होगा। सत्र के पहले दिन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद संसद के दोनों सदनों को संबोधित करेंगे। सत्र का पहला भाग 15 फरवरी तक चलेगा, जबकि दूसरा भाग 8 मार्च से 8 अप्रैल तक चलेगा। मिली जानकारी के मुताबिक संसदीय मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने इस बारे में अपनी सिफारिश कर दी है। बता दें कि कोरोना के कारण सरकार ने इस बार शीतकालीन सत्र का आयोजन नहीं किया था। इसके लिये सरकार को विपक्षी दलों की आलोचना भी सहनी पड़ी थी। हालांकि संसदीय कार्यमंत्री प्रहलाद पटेल ने इन आलोचनाओं के जवाब में कहा था कि उन्होंने विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं को कोरोना के कारण शीतकालीन सत्र का आयोजन नहीं किये जाने के बारे में अवगत करा दिया था। नियमों के मुताबिक संसद के दो सत्रों के बीच कम से कम 6 महीने का अंतर होना चाहिये और परंपरा के अनुसार वर्ष में तीन सत्र का आयोजन किया जाता है। सबकी नजर इस बार वित्तमंत्री द्वारा पेश किये जाने वाले बजट पर होगी। कोरोना महामारी शुरू होने और और लॉकडाउन के बाद यह पहला बजट होगा। उल्लेखनीय है कि दिसम्बर में वित्तमंत्री निर्माला सीतारमण ने कहा था कि आगामी बजट बुनियादी ढांचों पर होने वाले खर्च की गति को बनाये रखेगा और इससे अर्थव्यवस्था के विकास की गति में तेजी आयेगी। उन्होंने कहा था कि वह आगामी बजट को लेकर सचेत हैं।