Latest News नयी दिल्ली बिजनेस राष्ट्रीय

1 अक्टूबर से कारों में 6 एयरबैग होंगे अनिवार्य, कीमतों पर पड़ेगा कितना असर


नई दिल्ली। भारत में हर साल पांच लाख से अधिक दुर्घटनाएं होती हैं। इन दुर्घटनाओं में 1.5 लाख से अधिक मौतें होती हैं। इसको देखते हुए सरकार ने निर्णय लिया है कि सभी कारों में 6 एयरबैग अनिवार्य किया जाए। पूर्व में स्वीकृत मसौदा अधिसूचना में कहा गया है कि 1 अक्टूबर 2022 से निर्मित सभी नई कारों में 6 एयरबैग होंगे। इसका मतलब है कि 1 अक्टूबर 2022 के बाद बिकने वाली सभी कारों और एसयूवी में 6 एयरबैग होंगे।

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने पुष्टि की है कि भारत में बिकने वाली सभी नई कारों में जल्द ही मानक के रूप में 6 एयरबैग होंगे। जनवरी में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने 8 लोगों की यात्री क्षमता वाली कारों में 6 एयरबैग अनिवार्य करने के लिए एक मसौदा अधिसूचना को मंजूरी दी थी।

कार की कीमतों पर पड़ेगा असर

कारों को 1 अक्टूबर से अनिवार्य रूप से 6 एयरबैग से लैस किया जाएगा। इससे कार की कीमतों पर भी असर पड़ेगा। अतिरिक्त एयरबैग से कम से कम 50,000 रुपये की लागत बढ़ने की उम्मीद है। 6 एयरबैग की पेशकश करने वाले मौजूदा मॉडल और वेरिएंट की कीमत 10 लाख रुपये से ऊपर है। हालिया घोषणा में योजना की समयसीमा का खुलासा नहीं किया गया, लेकिन मसौदा अधिसूचना में कहा गया है कि नई कारें 1 अक्टूबर 2022 से सुरक्षा मानकों का पालन करेंगी।