- नई दिल्ली: त्रिपुरा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (टीबीएसई) ने कोविड-19 स्थिति को देखते हुए कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए चयनित विषयों में परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया, हालांकि बोर्ड ने अभी इसके लिए कोई शेड्यूल जारी नहीं किया है।
इससे पहले मई में, त्रिपुरा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कोविड-19 मामलों में वृद्धि के कारण कक्षा 12वीं और 10वीं दोनों की बोर्ड परीक्षाओं को टाल कर दिया था, जोकि 18 और 19 मई से शुरू होने वाली थीं।
त्रिपुरा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. भाबातोष साहा ने कहा, “चूंकि महामारी में सभी विषयों में परीक्षा आयोजित करना संभव नहीं है, हमने कक्षा 10वीं के तीन विषयों और कक्षा 12वीं के कुछ विषयों में परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया है। हम जून में इस मामले पर निर्णय आने की उम्मीद कर रहे हैं।”
साहा ने कहा कि कक्षा 10वीं के लिए, अंग्रेजी गणित और विज्ञान की परीक्षाएं अब तक आयोजित की जानी चाहिए। हालांकि, कक्षा 12वीं के चयनित प्रश्नपत्रों का ऐसा कोई निर्णय अभी तक नहीं लिया गया है।