पटना

10 मीटर राइफल शूटिंग में खड़गपुर की सुरुचि ने एक स्वर्ण के साथ 3 रजत पर साधा निशाना


  • 17 से 21 फ़रवरी तक सीवान में आयोजित हुए पांचदिवसीय शूटिंग चैंपियनशिप में दिखाया दम
  • डीएवी की छात्रा है सुरुचि जबकि अतुल राजवंश ने कांस्य हासिल किया

हवेली खड़गपुर (आससे)। खड़गपुर की बेटी सुरुचि ने एक बार फिर राइफल शूटिंग में जिले को गौरवान्वित किया है और खड़गपुर के मान को प्रतिष्ठा दिलाई है। एससीएस डीएवी पब्लिक स्कूल की छात्रा सुरुचि ने 17 से 21 फ़रवरी तक सीवान में आयोजित हुए पांचदिवसीय शूटिंग चैंपियनशिप के विभिन्न वर्ग में एक स्वर्ण और तीन रजत पदक प्राप्त कर खड़गपुर की प्रतिष्ठा को गौरव शिखर पर पहुंचाया।

चैंपियनशिप में बिहार के विभिन्न जिले के विभिन्न आयु वर्ग हिस्सा सैकड़ों प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। सुरुचि ने पूर्व के अनुभवों के आधार पर बिहार स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में अपना दमखम दिखाया और एक स्वर्ण और तीन रजत पदक हासिल किए। एससीएस डीएवी की सुरुचि ने 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग में सबयूथ में गोल्ड, यूथ में सिल्वर और जूनियर वर्ग में भी सिल्वर के साथ सीनियर वर्ग में  सिल्वर मैडल प्राप्त किया। वहीं चैंपियनशिप में इसी विद्यालय के अतुल राजवंश ने भी 10 मीटर एयर राइफल के सबयूथ वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त किया।

सुरुचि को सीवान की सांसद कविता सिंह और उनके पति पूर्व विधायक अजय सिंह के द्वारा पुरस्कृत किया गया। खड़गपुर की सुरुचि और अतुल राजवंश की उपलब्धि पर खेलप्रेमियों में ख़ुशी की लहर देखी जा रही है। डीएवी के प्राचार्य सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सुरुचि इसके पूर्व भी राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित व्यक्तिगत और स्कूली प्रतियोगिता में भी कई स्वर्ण प्राप्त कर खड़गपुर को गौरवमान दिलाया है। उन्होंने सुरुचि के साथ अतुल राजवंश और टीम के साथ सीवान गये अन्य प्रतिभागियों को भी उत्साहित किया।