पटना

गया: निजी अस्पतालों में सही इलाज नहीं हो रहा तो करें रिपोर्ट: डीएम


गया। जिला पदाधिकारी अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में कोविड 19 से संबंधित आपदा प्रबंधन समूह की बैठक आयोजित की गयी, जिसमें मुख्य रूप से अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कालेज एवं अस्पताल में बेहतर इलाज, खानपान, सफाई व्यवस्था, नर्सिंग सुविधा पर जोर दिया गया। साथ ही जिला पदाधिकारी ने प्रभारी अधीक्षक को स्पष्ट निदेश दिया कि सभी डाक्टरों का ड्यूटी चार्ट बनायें।

रोस्टर के अनुसार जो डाक्टर कार्य मे कोताही बरतेंगे, उनपर आपदा प्रबंधन अधिानियम, 2005 के तहत कार्रवाई करते हुए विभागीय कार्रवाई हेतु विभाग को लिखा जाएगा। डीएम ने कोरोना जांच में और अधिक तेजी लाने का निदेश दिया तथा जांच परिणाम को शीघ्रता से देने का निदेश दिया ताकि जो संक्रमित मरीज हैं, उनका समुचित ईलाज किया जा सके। उन्होंने हाई रिस्क कान्टेक्ट की जांच प्राथमिकता स्तर पर करने का निदेश दिया।

जिला पदाधिकारी द्वारा निजी अस्पतालों को बेहतर इलाज एवं अन्य आवश्यक सुविधा देने का सख्त निदेश दिया। उन्होंने निजी अस्पतालों में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को निदेश दिया कि अगर निजी अस्पताल ईलाज सही ढंग से नहीं कर रहे हैं तो उनके विरुद्ध रिपोर्ट करे। उन्होंने निदेशक, डीआरडीए जो निजी अस्पतालों के लिए नोडल पदाधिकारी नामित किये गए हैं, को निदेश दिया गया कि सभी निजी अस्पताल का राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा निर्धारित दर को अस्पताल के मुख्य गेट एवं अन्य स्थानों पर प्रदर्शित कराना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही पैथोलाजिकल टेस्ट का भी दर को प्रदर्शित कराने का निदेश दिया।

जिला पदाधिकारी द्वारा निदेश दिया गया कि कल बैकलाग का 900 आरटीपीसीआर टेस्ट करावें। आज जिले में कुल 4,917 जांच किये गए, जिनमे 901 पाजिटिव मरीज पाए गए। जिला पदाधिकारी ने लोगों से अपील किया है कि गया जिले में 5 आइसोलेशन केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें माइल्ड लक्षणवाले मरीजो को भर्ती किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील किया है कि अगर आप पाजिटिव हैं और आपमें माइल्ड सिम्टम्स है (असिमटोमैटिक) तथा जिनका आक्सीजन लेवल 94 से ज्यादा है, वे आइसोलेशन केंद्र पर भर्ती हो सकते हैं।

आइसोलेशन केंद्र पर भोजन की व्यवस्था, दवा की व्यवस्था, आक्सीजन सिलिंडर तथा एम्बुलेंस की व्यवस्था है। आइसोलेशन केंद्रों पर वरीय पदाधिकारी सहायक पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। आइसोलेशन केंद्र पर भर्ती होने हेतु जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या – 0631-2222253 2222259 है, जिसपर संपर्क किया जा सकता है।

बैठक में अपर समाहर्त्ता, सहायक समाहर्त्ता, सिविल सर्जन, एसीएमओ, जिला भूअर्जन पदाधिकारी, प्रभारी प्राचार्य अधीक्षक एएनएमएमसीएच, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्त्तागण, नजारत उप समाहर्त्ता, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, डीपीएम स्वास्थ्य सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी चिकित्सक उपस्थित थे।