- नई दिल्ली, । Share Market के दिग्गज इन्वेस्टर राकेश झुनझुनवाला (Ace investor Rakesh Jhunjhunwala) के स्टेक वाली एक कंपनी चर्चा में है। इस कंपनी का नाम Star Health and Allied Insurance company है। कंपनी इसलिए चर्चा में है क्योंकि यह IPO लाने वाली है। 7249 करोड़ रुपये के IPO का प्राइस बैंड भी तय हो गया है। कंपनी ने प्राइस बैंड की रकम 870 रुपये से 900 रुपये के बीच रखी है।
तीसरा सबसे बड़ा IPO
Paytm और Zomato के बाद यह IPO देश का तीसरा सबसे बड़ा पब्लिक ऑफर होगा। Paytm और Zomato ने बाजार से IPO के जरिए 18300 करोड़ रुपये और 9375 करोड़ रुपये जुटाए थे। Star Health का IPO 30 नवंबर से 2 दिसंबर तक खुला रहेगा। इस IPO में 2000 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू होगा।
ऑफर फॉर सेल भी रहेगा
इस IPO में 58,324,225 शेयरों का OFS (Offer for sale) भी रहेगा। QIB के लिए 75 फीसद का कोटा रहेगा जबकि NII के लिए 15 फीसद और रिटेल के लिए 10 फीसद है। अगर IPO ऊपर प्राइस बैंड पर सबस्क्राइब होता है तो देश के बड़े प्राइवेट हेल्थ इंश्योरेंस समूह की वैल्यू 51 हजार करोड़ रुपये हो जाएगी।