Latest News आगरा उत्तर प्रदेश

16 जून से ताजमहल समेत सभी स्मारक खुलेंगे पर्यटकों के लिए


  • कोरोना वायरस महामारी के मामलों में गिरावट का दौर बरकरार है. लगातार संक्रमण के नए मामलों में कमी आ रही है, जिससे देश को सांस की राहत मिली है. यही कारण है कि घातक वायरस पर काबू पाए जाने के बाद देश भी अब पटरी पर लौटने लग गया है. जिंदगी आम हो चली है. देश के कई राज्यों में गतिविधियां सामान्य हो गई हैं. अनलॉक का दौर चल रहा है लगातार पाबंदियों में छूट दी जा रही है. कुछ गतिविधियों को अभी राहत नहीं है. कोरोना की रोकथाम के लिए देश में वैक्सीनेशन अभियान भी चलाया जा रहा है.

16 जून से ताजमहल समेत सभी स्मारक खुलेंगे पर्यटकों के लिए

 देश में 16 जून से ताजमहल सहित सभी स्मारकों को पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा. इस संबंध में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने निर्देश जारी किए हैं.