News TOP STORIES अन्तर्राष्ट्रीय नयी दिल्ली राष्ट्रीय

17 जुलाई को हो सकती है भारत और चीन के बीच कोर कमांडर स्तर की 16वें दौर की बातचीत


नई दिल्‍ली, । भारत और चीन के बीच सीमा पर जारी गतिरोध को खत्‍म करने को लेकर वार्ता की पहल एकबार फ‍िर दोनों देशों की ओर से शुरू हो गई है। भारत और चीन पूर्वी लद्दाख में जारी तनाव के बीच 17 जुलाई को कोर कमांडर स्तर की 16वें दौर की वार्ता कर सकते हैं। इस बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व लेफ्टिनेंट जनरल ए. सेनगुप्ता करेंगे। समाचार एजेंसी एएनआइ की रिपोर्ट के मुताबिक इस बैठक में पूर्वी लद्दाख में एलएसी से सटे टकराव के बिंदुओं से टुकड़‍ियों की वापसी को लेकर चर्चा होगी।

मालूम हो कि दोनों देशों की सेनाओं के बीच अब तक 15 दौर तक की बातचीत हो चुकी है लेकिन इन बातचीत का कोई ठोस और मुकम्‍मल नतीता नहीं निकल पाया है। हालां‍कि दोनों देशों के सेनाओं की ओर से कोर कमांडर स्‍तर की इन वार्ताओं को बेहद सकारात्मक और रचनात्मक करार दिया गया है। दोनों पक्ष पहले ही साफ कर चुके हैं कि वे इस मसले पर किसी तीसरे पक्ष की दखलंदाजी सहन नहीं करेंगे। पिछली वार्ता में दोनों पक्ष सैन्य एवं राजनयिक चैनलों के जरिए बातचीत जारी रखने पर सहमत हुए थे।