Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय स्वास्थ्य

187 दिनों में सबसे कम सक्रिय मामले, 24 घंटे में 31 हजार से ज्यादा केस दर्ज


  • नई दिल्ली, । देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में मामूली वृद्धि दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 31 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 31 हजार 923 मामले सामने आए हैं और इस दौरान कोरोना के कारण 282 मौतें दर्ज की गई हैं। वहीं, 31 हजार 990 रिकवरी हुई हैं।

ताजा आंकड़ों के बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,28,15,731 हो गई है, जिसमें से 4,46,050 लोगों की मौत हो चुकी है और 3,01,604 सक्रिय मामले हैं। ये 187 दिनों में सबसे कम सक्रिय मामले हैं।

सक्रिय मामले कुल मामलों का 0.90 फीसद हैं, जो कि मार्च 2020 के बाद सबसे कम है। इस बीच सकारात्मकता दर 2.09 फीसद है, यह लगातार 24 दिनों में तीन फीसद से कम है। वहीं, साप्ताहिक सकारात्मकता दर घटकर 2.11 फीसद हो गई है। यह पिछले 90 दिनों में तीन फीसद से कम रही है।