नई दिल्ली, । इंग्लैंड अंडर19 महिला ने टीम ने ऑस्ट्रेलिया अंडर19 महिला टीम को शुक्रवार को खेले गए अंडर19 महिला टी20 विश्व कप के दूसरे सेमीफानल में हरा दिया। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 99 रन का स्कोर बनाया था। ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 96 रन पर ही सिमट गई और 3 रन से मैच हार गई। इंग्लैड और भारत के बीच रविवार को फाइनल मैच खेला जाएगा।
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज करने का फैसला किया। इंग्लैंड की कप्तान ग्रेस स्क्रिवेंस का फैसला गलत साबित हो रहा था। मैच की शुरुआत में शीर्ष क्रम के विकेट गिर गए, एक समय इंग्लैंड पहले दस ओवरों में 45/7 का स्कोर बना सका था। एलेक्सा स्टोनहाउस (25), जोसी ग्रोव्स (15) और कप्तान स्क्रिवेंस (20) रन के योगदान से टीम ने 99 का स्कोर खड़ा किया।
इंग्लैंड के गेंदबाजों ने बदली कहानी
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एला हेवर्ड, मैगी क्लार्क और सिना जिंजर को तीन-तीन विकेट मिले। वहीं, मिल्ली इलिंगवर्थ को एक विकेट मिला। मैच में ऑस्ट्रेलिया की पकड़ मजबूत लग रही थी, लेकिन इंग्लैंड के गेंदबाजों ने मैच की पूरी कहानी ही बदल दी।
100 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही। शुरुआती झटकों से पूरी टीम नहीं उभर सकी। हालांकि, क्लेयर मूर (20), हेवर्ड (16) और एमी स्मिथ (26) ने ऑस्ट्रेलिया को जीत की पटरी पर लाने की कोशिश की, लेकिन जीत नहीं दिला सके। इंग्लैड के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 96 रन पर रोक दिया। कप्तान स्क्रिवेंस ने 3.4 ओवरों में 2/8 और हन्ना बेकर ने 4 ओवरों में 3/10 बेहतरीन गेंदबाजी के दमपर इंग्लैंड को तीन रन से जीत दिला दी। रविवार को इंग्लैंड फाइनल में भारत से भिड़ेगा।