उत्तर प्रदेश

24 घंटे में कोरोना सेे संक्रमित 370 नये मामले


९७ प्रतिशत से अधिक लोग हुए ठीक
लखनऊ,22 जनवरी 2021 (यूएनएस)। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि 16 जनवरी को प्रथम चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड वैक्सीन लगाने का कार्य किया गया था तथा आज 22 जनवरी को शेष स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाने की कार्यवाही की जा रही है।
अपराह्न 03 बजे 61,585 स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगायी गयी है। वैक्सीनेशन के लिए प्रदेश में 1,537 बूथ बनाये गये है। उन्होंने बताया कि अगले सप्ताह से प्रत्येक गुरूवार व शुक्रवार वैक्सीनेशन का कार्य किया जायेगा। श्री प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,38,131 सैम्पल की जांच की गयी। प्रदेश में अब तक कुल 2,68,53,170 सैम्पल की जांच की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना सेे संक्रमित 370 नये मामले आये हैं। प्रदेश में 7,528 कोरोना के एक्टिव मामलों में से 2,449 लोग होम आइसोलेशन में हैं। प्रदेश में कोविड-19 का रिकवरी प्रतिशत 97.30 है। उन्होंने बताया कि निजी चिकित्सालयों में 647 लोग ईलाज करा रहे हैं, इसके अतिरिक्त मरीज एल-1, एल-2 तथा एल-3 के सरकारी अस्पतालों में अपना ईलाज करा रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में विगत 24 घण्टों में 484 तथा अब तक कुल 5,81,993 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 1,83,833 क्षेत्रों में 5,08,695 टीम दिवस के माध्यम से 3,13,45,871 घरों के 15,23,03,015 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में ई-संजीवनी के माध्यम से 24 घंटे में 5,487 लोगों ने तथा अब तक कुल 4,26,309 लोगों ने चिकित्सीय परामर्श लिया। श्री प्रसाद ने सभी लोगों से अपील की है कि जब तक वैक्सीन की दोनों डोज लग नहीं जाती तथा रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित नहीं हो जाती तब तक कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन अवश्य करें। सभी लोग मास्क पहनें, हाथ साबुन-पानी से धोते रहें तथा लोगों से दो गज की दूरी बनाये रखें। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पहले से बीमार बुजुर्गों, बच्चों, गर्भवती महिलाओं को संक्रमण से बचाये।