टीकाकरण केंद्रों पर तैनात किये गये दूसरे 28 शिक्षक
(आज शिक्षा प्रतिनिधि)
पटना। राजधानी के 10 टीकाकरण केंद्रों से 29 उच्च माध्यमिक शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति समाप्त कर दी गयी है। उनके स्थान पर 28 दूसरे शिक्षक प्रतिनियुक्त किये गये हैं। इससे संबंधित आदेश जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक शिक्षा) श्यामनन्दन के हस्ताक्षर से जारी हुआ है। उच्च माध्यमिक शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति इसलिए समाप्त की गयी है, क्योंकि स्कूलों में इंटरमीडिएट कक्षा की पढ़ाई चल रही है।
जिन 10 टीकाकरण केंद्रों से उच्च माध्यमिक शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति समाप्त की गयी है, उसमें कंकड़बाग केंद्रीय विद्यालय, फुलवारीशरीफ उच्च विद्यालय, दानापुर केंद्रीय विद्यालय, श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल, दीघा आईटीआई महिला कॉलेज, आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय, ए. एन. कॉलेज, एम. एम. उच्च विद्यालय, पटना डीआरसीसी एवं गांधी मैदान गेट नम्बर एक शामिल हैं।
इन टीकाकरण केंद्रों से जिन उच्च माध्यमिक शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति समाप्त हुई है, उनमें शैलेंद्र कुमार जोशी, सुनील कुमार, विनोद कुमार, धर्मेंद्र कुमार, वसंत कुमार, मनोज कुमार, काली किन्कर, मुकेश कुमार, संजीव रंजन, मो. इश्तिहाक, संजय कुमार भगत, मुकेश कुमार, फराडे कुमार, प्रसुन्न कुमार वर्मा, डॉ. अरुण दयाल, शक्ति कुमार, बरुण कुमार, राजीव कुमार, मिथिलेश कुमार रंजन, प्रदीप कुमार सिंह, संतोष कुमार, वागिशचंद्र, सुधीर कुमार, अजय कुमार सिन्हा, विजय कुमार सिंह, मनीष कुमार, निर्जेश कुमार, मुमताज आलम एवं राकेश कुमार सिंह शामिल हैं।
इनके स्थान पर प्रतिनियुक्त शिक्षकों में सुनील कुमार, राजीव रंजन, अशोक कुमार शर्मा, मनोज कुमार, संजय कुमार सिन्हा, कुशेश्वर कामत, पवन कुमार, मिथिलेश कुमार, शिवशंकर पाल, कुमार चंदन, आनन्द प्रकाश, राम शंकर, अमृत कुमार, राजेश कुमार, संतोष, गौरीशंकर सिंह, राजीव रंजन, गुलसाज हैदर, गौरी शंकर, हेमंत कुमार सिंह, सुजीत कुमार, संजीव कुमार, राजेश कुमार, विनोद कुमार सिंह, पंकज कुमार, संजय कुमार एवं गौतम कुमार शामिल हैं।