चंद्रशेखर उद्यान और पुलिस परेड ग्राउंड का डीएम, एसपी ने किया निरीक्षण
बलिया। पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर की आदमकद प्रतिमा का अनावरण छह नवंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। इसके लिये चंद्रशेखर उद्यान में स्थापित पूर्व पीएम चंद्रशेखर के प्रतिमा के आसपास सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त कर दी गयी है। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन के क्रम में जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने पुलिस लाइन और चंद्रशेखर पार्क में हो रही तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने पुलिस अधीक्षक राजकरण नैयर के साथ वहां पर हो रहे साफ सफाई और सुरक्षा के संबंध में अधिकारियों से बातचीत की और उन्हें निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री के आगमन के पूर्व सारी तैयारियां पूरी कर ली जाए। जिलाधिकारी ने जिला सूचना अधिकारी अनुराग रंजन को निर्देश दिया कि कवरेज करते समय मीडिया कर्मियों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो, इसका ध्यान रखा जाएं। उन्होंने चंद्रशेखर पार्क को सुव्यवस्थित करने और साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही।