Latest News उत्तर प्रदेश लखनऊ

69 हजार शिक्षक भर्ती मामला: अभ्यर्थियों ने घेरा पांच कालिदास मार्ग, प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज


  • लखनऊ, : कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में कमी और अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों के नजदीक आते ही रोजगार का मुद्दा एक बार फिर उत्तर प्रदेश के अंदर गरमा गया है। शिक्षक बनने की चाह रखने वाली अभ्यर्थी सड़क पर उतर आए हैं और सीएम मार्ग घेरा पांच कालिदास को घेर लिया है। अभ्यर्थियों ने बुधवार को सीएम आवास मार्ग पर जोरदार प्रदर्शन किया। अचानक शुरू हुए इस प्रदर्शन को पुलिस ने बल का प्रयोग करते हुए हटाया।

69 हजार शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी बुधवार 30 जून को एक बार फिर सड़क पर उतर गए हैं। उन्होंने 5 कालिदास मार्ग का घेराव किया, जहां मुख्यमंत्री से लेकर उप मुख्यमंत्री तक आवास हैं। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों का कहना है कि 69 हजार पदों की भर्ती में ओबीसी वर्ग को नियमानुसार 27 फीसदी आरक्षण नहीं दिया गया, बल्कि 4 फीसदी से भी कम आरक्षण मिला। इसी तरह एससी वर्ग को भी 21 फीसदी आरक्षण नहीं मिलने का आरोप लगाया।

अभ्यर्थियों के अनुसार, राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग ने 29 अप्रैल को सरकार को अंतरिम रिपोर्ट भेजी थी। लेकिन, सरकार ने अंतरिम रिपोर्ट पर डेढ़ महीने बाद भी कोई जवाब नहीं दिया। अभ्यर्थियों के अनुसार, आयोग ने माना कि भर्ती में 5844 सीटों पर गड़बड़ी हुई है। जिसके बाद बुधवार को आरक्षण की मांग को लेकर पिछड़ा वर्ग के छात्र सड़क पर उतार आए और प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान उप मुख्यमंत्री के बंगले का घेराव कर रहे अभ्यर्थियों पर पुलिस बल ने लाठीचार्ज कर उन्हें वहां से हटाने में जुट गई। लेकिन अभ्यर्थी अपनी मांगों पर अड़े रहे। लाठीचार्ज के बाद वहां भगदड़ मच गई, जिसमें कई छात्र घायल हो गए। पुलिस ने कई छात्रों को हिरासत में भी लिया है।