Latest News नयी दिल्ली

72 घंटे की ऑक्सीजन फिर भी अस्पताल ने बजा दिया अलार्म, सिसोदिया ने चेताया


  • कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच देश में ऑक्सीजन की कमी को लेकर लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। दिल्ली के कई अस्पताल मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से ऑक्सीजन मुहैया कराने की गुहार लगा रहे हैं। इसी बीच दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने अस्पतालों से अनुरोध किया कि ऑक्सीजन की कमी को लेकर अनावश्यक अलार्म न बजाएं। सिसोदिया ने कहा कि ऐसे में उन अस्पतालों में ऑक्सीजन पहुंचाने में दिक्कत हो रही है जहां सच में समस्या है। सिसोदिया ने ट्वीट किया कि आज सुबह एक अस्पताल से ऑक्सीजन के लिए इमरजेंसी कॉल आई। हालांकि उस अस्पताल के पास 18KL उपलब्ध है और उसका एक दिन का खर्च 4.8KL है।

सिसोदिया ने कहा कि उसकी स्टोरेज क्षमता भी 21KL है यानि कि उसके पास करीब 72 घंटे का ऑक्सीजन पड़ा था, फिर भी इमरजेंसी कॉल कर दी। सिसोदिया ने कहा कि ऐसे कई अन्य छोटे अस्पताल हैं जहां ऑक्सीजन की कम की खबर मीडिया में चली। जब इस बारे में बात की गई तो पता चला कि उनको शनिवार को ही 30 सिलेंडर दिए गए थे जिनमें से उनके पास 20 बचे भी है और सिर्फ 10 खर्च हुए फिर भी ऑक्सीजन की कमी की अनावश्यक खबरें फैला दी। सिसोदिया ने कहा कि यह ठीक नहीं ऐसे वेबजह अलार्म न बजाएं।