रांची

60 वर्ष तक नौकरी करेंगे राज्य के पारा शिक्षक


60 वर्ष तक नौकरी करेंगे राज्य के पारा शिक्षक
रांची। पारा शिक्षकों के अल्टीमेटम के बाद सोमवार को पारा शिक्षकों के लिए बनायी गयी उच्च स्तरीय कमेटी की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने की। इस मौके पर विभाग के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। इस दौरान बैठक में कई निर्णय किए गए।जानकारी के अनुसार बैठक में यह फैसला किया गया कि झारखंड के पारा शिक्षकों का नियोजन अब बिहार के नियोजित शिक्षकों की तर्ज पर होगा यानी पारा शिक्षकों के लिए बिहार के नियोजित शिक्षकों के लिए लागू की गई नियमावली लागू होगी। इसके बाद झारखंड के पारा शिक्षक भी बिहार की तर्ज पर 60 वर्ष की उम्र तक नौकरी कर पाएंगे। इन्हें पेंशन छोड़कर अन्य सभी सुविधाएं प्राप्त होंगी। इस नियमावली में भी एक शर्त है, वो यह है कि झारखंड में कार्यरत सभी पारा शिक्षक को पात्रता परीक्षा देनी होगी, जो इस परीक्षा में पास होंगे, उन्हें ही नौकरी पर रखा जाएगा। पारा शिक्षकों को नियोजित शिक्षकों की तरह प्राइमरी, मिडिल एवं हाईस्कूल के सरकारी शिक्षकों की तर्ज पर वेतनमान दिया जाएगा। महिला शिक्षकों को मातृत्व अवकाश का लाभ मिलेगा। सरकारी अवकाश की सारी सुविधा प्रदान की जाएगी। सरकारी सेवा की तरह पारा शिक्षक भी 60 साल में रिटायर होंगे। इस फैसले से 60 हज़ार पारा शिक्षकों को फायदा होगा। बैठक के बाद शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि हम बिहार की नियमावली का पालन करेंगे और हेमंत सरकार की दूसरी वर्षगांठ पर इसकी घोषणा करेंगे। शिक्षा मंत्री ने कहा कि अब कोई विवाद नहीं होना चाहिए। छठ के बाद पारा शिक्षक संघ के साथ बैठक होगी, जहां नियमावली का प्रारूप पारा शिक्षकों को दिया जायेगा। इसमें जो भी आपत्ति होगी, उसका आपस में बैठकर संशोधन करके निर्णय किया जायेगा। बैठक में शिक्षा सचिव राजेश शर्मा, विकास आयुक्त, वित्त सचिव और कार्मिक सचिव शामिल थे।