आज इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में कुछ लोगों ने ठाणे जिले के कल्याण से लोकसभा सांसद और शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे के कार्यालय के बाहर बोर्ड को नुकसान पहुंचाया है। इसमें कुछ लोगों को श्रीकांत शिंदे के उल्हासनगर कार्यालय पर पथराव करते हुए देखा गया है। इन शिवसैनिकों को उद्धव ठाकरे के समर्थन में नारे लगाते हुए भी सुना जा सकता है।
‘बालासाहेब के नाम’ का इस्तेमाल करने से रोकने का शिवसेना ने प्रस्ताव किया पारित
शिवसेना ने अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति की बैठक में विद्रोही खेमे को पार्टी के मुखिया बाल ठाकरे के नाम का इस्तेमाल करने से रोकने के लिए एक प्रस्ताव पारित किया। कथित तौर पर कहा गया कि किसी को भी बालासाहेब के नाम का इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। पार्टी ने बागी विधायकों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए मुख्यमंत्री और शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को भी अधिकृत किया है।
उद्धव ने कहा, बालासाहेब ठाकरे के नाम का इस्तेमाल कोई नहीं करे
इस मामले पर उद्धव ठाकरे ने कहा कि कुछ लोग मुझसे कह रहे हैं लेकिन मैं पहले ही कह चुका हूं कि वे (बागी विधायक) जो चाहें कर सकते हैं, मैं उनके मामलों में हस्तक्षेप नहीं करूंगा। वे अपना फैसला खुद ले सकते हैं, लेकिन किसी को बाला साहेब ठाकरे के नाम का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
अगले कदम पर विचार करने के लिए शिंदे समूह की गुवाहाटी में बैठक
शिवसेना के एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले विद्रोही समूह की एक बैठक वर्तमान में असम के गुवाहाटी के रैडिसन ब्लू होटल में चल रही है। जहां वे 22 जून से रह रहे हैं। बैठक में आगे की कार्रवाई पर विचार किया जा रहा है।