चंदौली

चंदौली।मेधावी छात्र रितेश को किया सम्मानित


शहाबगंज। कस्बा स्थित रितेश जायसवाल ने चंदौली जिले में इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में प्रथम स्थान लाकर अपने परिजनों सहित वैश्य समाज का मान बढ़ाया। जिसके घर क्षेत्र पंचायत सदस्य अरुण कुमार गुप्ता ने जाकर परिजन सहित छात्र को बैच और मोमेंटो देकर हौसला अफजाई किया। कस्बा के मेधावी छात्र रितेश जायसवाल ने पूरे जनपद चन्दौली में इंटरमीडिएट की परीक्षा में 90: लाये जो अपनी सफलता का श्रेय प्रेरणा श्रोत के रूप में स्वर्गीय रिखेश्वर जायसवाल, अपने माता. पिता सहित पूरे परिवार को देते है। तथा उन्होंने बताया कि हर सफलता के पीछे बहुत सारी अथक मेहनत, और पूरे पढ़ाई की स्ट्रेजरी के साथ तल्लीनता के साथ अध्ययन करना और आज के वर्तमान समय मे खासतौर हमने समय प्रबंधन का खास तौर पर ध्यान दिया और समय सारणी बनाकर पढ़ाई किया। यही मूल रूप से सफलता का राज है। इस अवसर पर सम्मानित करने वालो में प्रदेश सचिव साहू समाज के जितेंद्र साहू, श्यामलाल साहू, दीपक जायसवाल, संजय जायसवाल आदि लोग उपस्थित थे।