News TOP STORIES उत्तराखण्ड नयी दिल्ली राष्ट्रीय लखनऊ

हिमाचल में आफत की बारिश: मणिकर्ण में कैंपिंग साइट समेत बह गए चार लोग, शिमला में भूस्‍खलन में दबे तीन,


कुल्‍लू/शिमला, । Cloudburst In Kullu Manikaran, हिमाचल प्रदेश में आफत की बारिश हुई है। कुल्‍लू जिला के मणिकर्ण में बादल फटने से तीन कैंपिंग साइट बह गई। इसके अलावा छह कैफे, एक होम स्‍टे व गेस्‍ट हाउस भी बाढ़ की चपेट में आ गए। इस हादसे में पांच लोगों के बहने की सूचना है। प्रशासन ने रेस्‍क्‍यू आपरेशन शुरू कर दिया है। बादल फटने के बाद मणिकर्ण के चोझ में पार्वती नदी में बाढ़ आ गई, जिससे भारी नुकसान हुआ है। बाढ़ की चपेट में आकर चार पुल भी बह गए हैं।

शिमला के ढली में एक लड़की की मौत

वहीं, शिमला जिला ढली में भूस्‍खलन से एक लड़की की मौत हो गई है, जबकि दो लोग घायल हैं। प्रशासन की ओर से राहत व बचाव कार्य किया गया है। हादसे में घायल दोनों लोगों को आइजीएमसी शिमला में उपचाराधीन किया गया है।

बाढ़ में बह गए चार पुल

चोझ में बना पुल भी बाढ़ की चपेट में आकर बह गया है। इसके अलावा तीन अन्‍य छोटे पुल भी बह गए हैं। नदी अभी भी उफान पर है। पंचायत प्रधान ने पांच लोगों के ही लापता होने की जानकारी दी है। लेकिन रात व बचाव कार्य जारी है।

पुल बहने से जिला प्रशासन घटनास्‍थल तक नहीं पहुंचा

बादल फटने से 33 केबी एचपीपीसीएल की लाइन, हरीसन की हाई वोल्टेज की लाइन भी क्षतिग्रस्त हुई है। बादल फटने से पार्वती नदी के उपर बने चोझ पुल के बहने से जिला प्रशासन की टीम घटना स्थल तक नहीं पहुंच पा रही है। चोझ में न तो बिजली न पानी की सुविधा है। यहां रह रहे लोग डर के साये में है। चोझ गांव में पेयजल पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने से लोग परेशान है।