कोलंबो । श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के गुरुवार को सिंगापुर से ईमेल के जरिए राष्ट्रपति पद से इस्तीफा दिए जाने की खबर से प्रदर्शनकारी काफी खुश हैं। पार्लियामेंट के स्पीकर महिंदा यापा अभयवर्द्धने ने उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया है। इसके बाद कार्यवाहक राष्ट्रपति के तौर पर पीएम रानिल विक्रमसिंघे को शपथ दिलाई गई है। इसकी जानकारी स्पीकर ने ही पत्रकारों को मुहैया कराई है।
इस्तीफा देने वाले पहले राष्ट्रपति हैं गोटाबाया
बता दें कि गोटाबाया देश के ऐसे पहले राष्ट्रपति हैं जिन्होंने श्रीलंका द्वारा 1978 में राष्ट्रपति सिस्टम को लागू करने के बाद इस तरह से इस्तीफा दिया है। इससे पहले कहा जा रहा था कि इसकी पहले जांच की जाएगी और इसके कानूनी वैद्यता को भी जांचा जाएगा। इसके बाद ही इसका औपचारिक एलान किया जाएगा। लेकिन अब जबकि उनके इस्तीफे को मंजूर किए जाने का एलान कर दिया गया है जो ये सवाल उठना जरूरी है कि अब श्रीलंका में आगे कैसी राजनीतिक स्थिति होगी।
राष्ट्रपति के चयन की प्रक्रिया होगी शुरू
अब जबकि राष्ट्रपति के इस्तीफे इस्तीफे को मंजूर कर लिया गया है तो अब नए राष्ट्रपति के चयन की प्रक्रिया शुरू होगी। इससे पहले रानिल विक्रमसिंघे, जो कि देश के पीएम हैं, को ही कार्यकारी राष्ट्रपति के तौर पर शपथ दिलाई गई है। वो इस पद पर तब तक रहेंगे जब तक नए राष्ट्रपति का चयन नहीं कर लिया जाता। श्रीलंकाई मीडिया के मुताबिक स्पीकर यापा ने बाकायदा इसको लेकर बयान और आदेश जारी किया है। इसके मुताबिक श्रीलंका के संविधान के अनुच्छेद 38.1 के तहत उन्हें गोटाबाया का इस्तीफ मिल चुका है। इसको 14 जुलाई 2022 से लागू माना जाएगा। इसके साथ ही नए राष्ट्रपति के चयन की प्रक्रिया को औपचारिक रूप से शुरू किया जा सकेगा। तब तक संविधान के मुताबिक मौजूदा प्रधानमंत्री को ही राष्ट्रपति की भी शक्तियां हासिल रहेंगी। एएफपी के मुताबिक पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत 20 जुलाई को नया राष्ट्रपति चुन लिया जाएगा।