पटना/नालंदा, । Patna Terror Module: पटना के फुलवारीशरीफ में देश विरोधी षडयंत्र मामले की जांच में जुटी एनआइए की टीम गुरुवार सुबह से एक्शन में है। एनआइए की कई जिलों में छापेमारी चल रही है। पटना के साथ दरभंगा, नालंदा और मोतिहारी में एनआइए की टीम पकड़े गए संदिग्धों नूरुद्दीन जंगी, अतहर परवेज और अन्य आरोपितों के ठिकानों की तलाशी ली जा रही है। दरभंगा में छापेमारी समाप्त हो गई है। नुरुद्दीन जंगी के घर से एनआइए की टीम कुछ कागजात ले गई है।
फुलवारीशरीफ के गुलिस्तान मोहल्ले में चल रही छापेमारी
पटना के फुलवारीशरीफ स्थित गुलिस्तान मोहल्ले में अतहर परवेज के घर एनआइए की रेड चल रही है। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं घर से किसी को न बाहर जाने दिया जा रहा है और न बाहर से किसी को अंदर।सुबह पुलिस बल के साथ पहुंची एनआइए की टीम के पहुंचते ही हड़कंप मच गया। एनआइए की टीम अतहर के घर का कोना-कोना खंगाल रही है। बता दें कि अतहर परवेज एसडीपीआइ से जुड़ा है। पूर्व में वह सिमी से जुड़ा था।
शमीम अख्तर समेत तीन के घर छापेमारी जारी
नालंदा जिले में छापेमारी अभियान चलाई जा रही है। नालंदा जिले के बिहारशरीफ मुख्यालय के सोहसराय थाना क्षेत्र के महुआ टोला, लहेरी थाना क्षेत्र के कटरा पर एवं बिहार थाना क्षेत्र के ही गढ़पर मोहल्ले में भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी में एनआईए की टीम छापेमारी कर रही है । बताया जा रहा है कि जिन ठिकानों पर यह छापेमारी की जा रही है ये सभी एसडीपीआई से जुड़े हैं। अहले सुबह से हो रही छापेमारी को लेकर पूरे शहर में चर्चा का विषय बन गया है । करीब तीन घंटे से जारी छापेमारी अभियान के दौरान एनआइए की टीम पूरे घर की तलाशी ले रही है।
रिटायर्ड दारोगा के घर में चल रहा षडयंत्र
पटना पुलिस की टीम ने रिटायर्ड दारोगा जलालुद्दीन के घर में चल रहे एसडीपीआइ के कार्यालय में रेड की थी। वहां से अतहर परवेज को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के बाद पटना पुलिस और एटीएस की टीम ने पूछताछ की और साक्ष्य जुटाए तो यहां से बड़े षडयंत्र का पोल खुला। देश को इस्लामिक राष्ट्र बनाने के लक्ष्य के साथ ये लोग काम कर रहे थे। देश में जातीय विद्वेष पैदा करने की साजिश थी। इस षडयंत्र के तार कई देशों से जुड़े होने के साक्ष्य मिलने के बाद एनआइए ने 22 जुलाई को जांच की जिम्मेदारी अपने हाथों में ली। तब से संदिग्धों से कई बार पूछताछ की जा चुकी है। उनसे कई अहम सुराग मिले हैं। गुरुवार सुबह से चल रही छापेमारी के बाद अब क्या तथ्य और सबूत सामने आते हैं यह तो समय के साथ पता चल जाएगा।