चंदौली

चंदौली।उज्जवल भारत, उज्जवल भविष्य कार्यक्रम आयोजित


चंदौली। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत भारत की आजादी के 75 वर्षों का उत्सव मनाने के लिए एनटीपीसी रिहंद के सहयोग से विद्युत मंत्रालय ने उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के शहीद स्मारक स्थल, धानापुर, सकलडीहा ब्लॉक में शुक्रवार को बिजली महोत्सव का आयोजन किया गया। बिजली महोत्सव का आयोजन राज्य और केंद्र सरकारों के बीच एक संयुक्त मंच के रूप में किया गया जिसमें बिजली के क्षेत्र की प्रमुख उपलब्धियों को बताया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से ऊर्जा क्षेत्र में देश की उपलब्धियों को लघु नाटिकाओं, नुक्कड़ नाटक एवं विडियो प्रसारण के माध्यम से विगत वर्षों में बिजली की क्षेत्र में देश एवं प्रदेश की बहुत सी महत्वपूर्ण उपलब्धियों को सबके समक्ष दर्शाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि विधायक सैयदराजा सुशील सिंह ने किया। इस अवसर विधायक सिंह ने बिजली के लाभों पर प्रकाश डाला और कहा कि पिछले कुछ वर्षों में बिजली के क्षेत्र में अभूतपूर्व वृद्धि देखी गयी है। उन्होनें कहा कि आजादी का यह अमृत महोत्सव देश के प्रत्येक नागरिकों को समर्पित है। जिसके अथक परिश्रम से देश ने आजादी के बाद इतनी प्रगति की है। इसके पूर्व जिलानोडल अधिकारी अनित कुमार उप महाप्रबंधक मानव संसाधन एनटीपीसी रिहंद द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की गयी। कार्यक्रम के दौरान उपभोक्ता, विद्युत ऊर्जा के क्षेत्र में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं से अवगत हुए इस कार्यक्रम में आस-पास के गांवों और जिलों से भारी भीड़ देखी गई।इस आयोजन में कई लाभार्थियों ने अपने अनुभव साझा किए। बिजली महोत्सव सम्पूर्ण देश में उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य पावर / 2047 के तत्वाधान में मनाया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक जनभागीदारी हो और बिजली क्षेत्र के विकास को वृहद पैमाने पर नागरिकों तक पहुंचाया जा सके। भारी भीड को देखते हुए यह सुनिश्चित किया गया कि सामाजिक दूरी और मास्क पहनने और सभी कोविड सुरक्षा उपायों का पालन किया जाए। बताया कि वर्ष 2014 में जो उत्पादन क्षमता 2,48,554 मेगावाट थी वह बढ़कर अब 4,00,000 मेगावाट हो गई है जो कि हमारी मांग से 1,85,000 मेगावाट अधिक है। भारत अब अपने पड़ोसी देशों को बिजली निर्यात कर रहा है।