गया के मोहनपुर थाना इलाके की है, जहां मैट्रिक की परीक्षा देकर लौट रहे दो सगे भाइयों की दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई. घटना मोहनपुर थाना इलाके के बहेरा गांव की है.
मृतक छात्र की पहचान रामबालक मांझी के पुत्र बिक्की कुमार और गौतम कुमार के रूप में की गई है.इस हादसे में चार और परीक्षार्थी घायल हो गए हैं. हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि मैट्रिक की परीक्षा देकर दोनों भाई लौट रहे थे, जैसे ही वे लोग बोधगया के बहेरा गांव पहुंचे, एक तेज रफ्तार से मालवाहक ऑटो ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें दो सगे भाइयों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, वहीं परीक्षा देकर लौट रहे पैदल सड़क पर चल रहे चार अन्य परीक्षार्थी गंभीर रुप से घायल हो गए.
हादसे के बाद सभी घायल परीक्षार्थियों को इलाज के लिए प्राथमिकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. ये सभी परीक्षा देने के बाद साथ में ही घर की ओर लौट रहे थे.