कोइरौना/ज्ञानपुर (भदोही)। कोइरौना पुलिस ने बारीपुर के पूर्व ग्राम प्रधान रुद्रपति दुबे व उनके भाइयों पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है और जांच में जुट गई है। एफआईआर न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय भदोही के आदेश पर दर्ज हुआ है। चौरी भदोही निवासी धीरेंद्र दुबे ने बारीपुर निवासी रूद्रपति दुबे व उनके भाई मायापति व करुणापति पर बंधक बनाकर डराने धमकाने और जबरदस्ती बैंक चेक व स्टाम्प पेपर पर हस्ताक्षर कराने आदि तथा बाद में भिन्न-भिन्न तिथियों में कूट रचना करने का आरोप लगाते हुए वाद दाखिल किया था। आरोप था कि धीरेंद्र एक कंपनी का मालिक सह मालिक है। फुलवरिया स्थित त्रिपति ईंट उद्योग के मालिक रुद्रपति आदि को शर्त तय होने के बाद ईंट पथाई की मशीन दिया था। उन्होंने उसे जानकारी देने व बकाया पैसा देने के लिए भट्ठे पर बुलाया था। धीरेंद्र व उसके साथी हरदीप व संदीप को पहुंचने पर रूद्रपति लेबरों आदि ने बंधक बना लिया। असलहा दिखाकर धमकाते हुए 42 लाख का चेक ले लिया। सादे स्टाम्प पेपर पर हस्ताक्षर कराया। यही नही तिथि परिवर्तित कर चेक बैंक में प्रस्तुत कर दिया। लेकिन बैंक में मेरे द्वारा सूचना के चलते वह फ्रॉड करने में सफल नहीं हुए तो इस सम्बंध में अधिवक्ता के माध्यम से 13 जून को हमें नोटिस भेजवा दिया। आरोप है कि उससे मशीन भी ले लिया गया और धमकाकर चेक व स्टांप पेपर पर जबरन हस्ताक्षर कराते हुए सुलहनामा भी कूटरचित तरीके से तैयार कर लिया गया है। जबकि वह सुलहनामा नहीं दिया है ना तो नोटरी शपथकर्ता के समक्ष कभी गया है। न्यायालय के आदेश पर कोइरौना पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 419,420,465,467,468,469 एवं 471 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
बता दें कि रूद्रपति दुबे पर माह भर पूर्व ब्रिक मेकिंग मशीन लेने के बाद भुगतान आदि न करने को लेकर मुकदमा दर्ज हुआ था, तो धीरेंद्र पर रुद्रपति दुबे ने घटिया मशीन देने व धन ऐठने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था। अब इसी से जुड़ा हुआ एक और मामला दर्ज किया गया है।
Post Views: 769 मुख्य खबर- यूपी के भदोही में रविवार रात करीब 9 बजे औराई थाने के विल्कुल समीप स्थापित एक दुर्गा पूजा पंडाल में शॉर्टसर्किट के कारण भीषण आग लग गई। घटना में कुल 65 से ज्यादा लोग झुलस गए।आग इतनी भीषण थी कि ऊंची लपटें देख हर कोई सहम उठा। घटना के वक्त […]
Post Views: 905 हाईलाइट्स- ◆कोनिया क्षेत्र के छेछुआ, भुर्रा आदि गांवों में हो रही जमकर कटान, जलमग्न होकर बर्बाद हो गईं तटवर्ती इलाकें की फसलें ◆सीतामढ़ी महर्षि वाल्मीकि घाट की पक्की सीढ़ियों पर चढ़ने लगा पानी, उड़िया बाबा आश्रम तीन तरफ से घिरा कोइरौना (भदोही)। मंदाकिनी दिनों दिन रौद्र और विकराल रूप धारण करती जा […]
Post Views: 3,618 लखनऊ,। भदोही जिले के ज्ञानपुर से विधायक विजय मिश्रा की जमानत याचिका को सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने भी खारिज कर दिया है। जिला कोर्ट के बाद इलाहाबाद हाई कोर्ट से निराश होने के बाद दबंग विधायक विजय मिश्रा को सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने भी निराशा मिली है। भदोही के जैतपुरा […]