पटना

सासाराम: परिवहन विभाग ने ओभर लोड वाहनों से ७३ लाख जुर्माना वसूला : डीटीओ


सासाराम (आससे)। ओभर लोड बालू लदे वाहनों के परिचालन को पूरी तरह से रोकने के लिए जिला परिवहन विभाग ने कमर कस ली है व लगातार ओभर लोड वाहनों की धरपकड़ जारी है। इसी का नतीजा है कि जिला परिवहन विभाग ने फरवरी माह में ओभरलोड वाहनों से भारी जुर्माना वसूला है। जिला परिवहन पदाधिकारी मो. जियाउल्लाह ने बताया कि ओभर लोड वाहनों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है।

फरवरी माह में अब तक कुल १९८ ओभर लोड वाहनों को जब्त किया गया व उनसे कुल ७३ लाख ५६ हजार ८७६ रूपया जुर्माना के रूप में वसूला गया है। लगातार अभियान चलाया जा रहा है जो आगे भी जारी रहेगा। किसी भी हाल में ओभर लोड वाहनों का परिचालन नहीं होने दिया जायेगा।