टॉप गेनर्स और लूजर्स
सेंसेक्स पैक में लगभग सभी शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों की लिस्ट में इंडसइंड बैंक, एशियान पेंट, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी लिमिटेड, भारती एयरटेल, एचयूएल, कोटक महिंद्रा, विप्रो, बजाज फिनसर्व और बजाज फाइनेंस और सनफार्मा का नाम शामिल हैं।
निफ्टी पैक में भी सभी शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक, हीरो मोटोकॉर्प, हिंडालको, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी लिमिटेड, विप्रो, बजाज फिनसर्व, अदाणी पोर्ट, एचयूएल , टाटा स्टील का नाम सबसे अधिक गिरने वाले शेयरों में शामिल हैं।
दुनिया के बाजारों का हाल
एशियाइ बाजारों की बात करें तो शंघाई, हांगकांग, ताइपे, बैंकॉक, सियोल, टोक्यो और सिंगापुर के साथ लगभग सभी बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए थे।
गिरावट के साथ खुला रुपया
डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये में सोमवार को भारी गिरावट देखने को मिली। डॉलर के मुकाबले रुपया 38 पैसे गिरकर 82.68 रुपये पर खुला। डॉलर के मुकाबले रुपये का ये अब तक का सबसे कमजोर स्तर है। बता दें, अमेरिका में महंगाई को काबू करने के लिए ब्याज दरों को बढ़ाने के एलान के बाद से डॉलर दुनिया की अन्य मुद्राओं के मुकाबले मजबूत होता जा रहा है। डॉलर की मजबूती बताने वाला सूचकांक ‘डॉलर इंडेक्स’ 112.79 पर चल रहा है।