चंदौली

चंदौली। जल ही जीवन मिशन के तहत किया जागरुक


चहनियां। जल ही जीवन मिशन के तहत एनजीओ टीम द्वारा गुरूवार को मारूफपुर स्थित आदर्श मां गायत्री बाल विद्या मंदिर एवं जूनियर हाईस्कूल के छात्र छात्राओं को जागरूक किया। जागरूकता कार्यक्रम में लघु नाटिका, शपथ ग्रहण, जागरूकता रैली व सम्बोधन कार्य किया गया। बच्चों को साफ सफाई के लिए हाथ धोने के तरीके सिखाया गया। जल के दोहन और महत्ता विषय पर लोगों को जागरूक करने के लिए सीताराम यादव के नेतृत्व में गठित एनजीओ टीम द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर छात्र छात्राओं को प्रशिक्षित किया। श्री यादव ने छात्र छात्राओ को हाथ धोने के तरीके बताते हुए शौच से पहले, भोजन के पहले हाथ धोने की अपील किया। स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए नाखून काटने और गणवेश को स्वच्छ रखने के गुण भी सिखाये। जल ही जीवन से संबंधित लघु नाटिका अभिमान यादव, वेदान्त पांडेय, अथर्व पांडेय, अमन मौर्यए सत्यम यादव ने करके जल की महत्ता पर प्रकाश डाला। जागरूकता रैली निकालकर छात्र छात्राओ को जल बेवजह नष्ट ना करने की शपथ दिलाई गयी। इस दौरान मुख्य रूप से प्रधानाध्यापक दुर्गेश पांडेय, शैलेष श्रीवास्तव, अतुल यादव, संजीव तिवारी, गीता मौर्या, देवीशंकर पांडेय सहित सभी शिक्षक व छात्रगण उपस्थित रहे।