ठकराहां (पश्चिम चंपारण)। शराबी व शराब तस्कर के विरुद्ध बगहा पुलिस कप्तान के दिशा निर्देश पर लगातार ठकराहा थाना की पुलिस क्षेत्र के विभिन्न संभावित इलाकों मे छापामारी अभियान चला रही है। सोमवार की सुबह पुलिस ने थाना क्षेत्र के जगीरहा घाट के पीपा नंबर 2 पर एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। जिसके पास से 90 बोतल अदद रेडिको विस्की बरामद कर बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया गया और सोमवार को जेल भेज दिया।
थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर जगीरहा घाट के पीपा नंबर 2 पर ठकराहां से बेतिया के तरफ जाने वालों लोगों की बाइक की तलाशी ली जा रही थी इसी दौरान शराब तस्कर मुन्ना यादव यूपी से शराब की खेप ले जा रहा था। जिसकी गुप्त सूचना थाना अध्यक्ष को थी। जिसके आधार पर ये सफलता मिली हैं।
थाना अध्यक्ष ने बताया कि बाइक पर लदे कार्टून मे 90 अदद रेडीको विस्की 8 पीएम अदद 180 एम एल बरामद किया गया तथा बाईक को जब्त करते हुवे तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया। तस्कर की पहचान पूजहाँ थाने के श्रीनगर निवासी मुन्ना यादव पिता अंगू यादव के रूप में हुई हैं। जिसे मध्य निषेध तथा उत्पाद अधिनियम संसोधन 2108 के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया।