अलीगढ़

अलीगढ: एसएसपी कार्यालय पर युवती की हालत हुई खराब


अलीगढ। एसएसपी कार्यालय में शिकायत लेकर आई युवती की हालत यकायक बिगड़ गई। गेट पर कुर्सी पर बैठी महिला ने युवती की बिगड़ती हालत देखकर सुरक्षाकर्मियों अन्य सुरक्षाकर्मियांे को बताया तो अफरा-तफरी का माहौल हो गया। युवती को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी गंभीर हालत देखते हुए मेडिकल कालेज में रेफर कर दिया। डाक्टरों को आशंका है कि महिला ने जहर खाया था। संभावना है कि युवती जहर खाकर एसएसपी कार्यालय पहुंची थी या फिर वहीं खाया था इसकी जांच हो रही है।

जहर की जानकारी पर पुलिसकर्मियों के हाथ-पैर फूले
सोमवार को दोपहर अतरौली के गांव नगला बंजारा निवासी रिंकी कप्तान कार्यालय में शिकायत लेकर आई थी, महिला अकेली थी। युवती की कोरोना जांच हुई और उसके बाद कप्तान से मिलने से पहले वह कुर्सी पर बैठ गई, जहां उसकी हालत बिगड़ गई। युवती को उल्टियां होने लगीं। इसे देखकर महिला पुलिसकर्मियों ने फौरन उसे संभाला, इस बीच अन्य लोग भी इकट्ठा हो गए। चर्चा होने लगी कि युवती ने जहर खा लिया है। जहर खाने की सूचना से पुलिस के होश उड़ गए। आनन-फानन महिला को पहले जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां से डाक्टरों ने उसे जेएन मेडिकल कालेज में रेफर कर दिया है। बाद में पता चला कि युवती को पडौसी की महिला अपने साथ ले गई और बेहोश करके मांग भर दी, जब आंख खुली तो उसके हाथ पैर बांधे हुए थे। किसी तरह से मामले की जानकारी इलाका पुलिस को हुई तो उन्हांेने युवती को बंधमुक्त कराया। इस संबंध में इंस्पेक्टर अतरौली का कहना था कि इस मामले में दो लोगांे के खिलाफ शांतिभंग में कार्रवाई की है।