नई दिल्ली, । अगर आप शेयर बाजार निवेश करना चाहते हैं तो आपके लिए इस हफ्ते सुनहरा मौका है। इस सप्ताह बाजार में चार नए आईपीओ लॉन्च होने जा रहे हैं। आर्कियन केमिकल्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड, फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस लिमिटेड, कायन्स टेक्नोलॉजी इंडिया और आईनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड अपना शुरुआती पब्लिक ऑफर बाजार में उतारने वाले हैं।
आर्कियन केमिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड, फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस लिमिटेड, कायन्स टेक्नोलॉजी इंडिया और आईनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड के आईपीओ की कुल कीमत 5,020 करोड़ रुपये है।
कब खुलेगा कौन-सा आईपीओ
आर्कियन केमिकल और फाइव स्टार बिजनेस सब्सक्रिप्शन के लिए 9 नवंबर को खुलेंगे और 11 नवंबर को खत्म होंगे। उनकी एंकर बुक्स 7 नवंबर को खुलेंगी। ये 21 नवंबर को एक्सचेंजों पर लिस्ट होंगे।
.jpg)
कायन्स टेक्नोलॉजी आईपीओ 10 नवंबर को खुलेगा और 14 नवंबर को समाप्त होगा। इसकी एंकर बुक 9 नवंबर को एक दिन के लिए खोली जाएगी। आईनॉक्स एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड का इश्यू 11 नवंबर को खुलेगा और 15 नवंबर को समाप्त होगा। एंकर बुक 10 नवंबर को एक दिन के लिए खुलेगी।
5200 करोड़ जुटाने की कवायद
- स्पेशलिटी केमिकल कंपनी आर्कियन केमिकल इंडस्ट्रीज की योजना 1,462.3 करोड़ रुपये जुटाने की है। इसमें 805 करोड़ शेयरों का फ्रेश ऑफर और प्रमोटरों और निवेशकों द्वारा 1.61 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश शामिल है। कंपनी ने प्रति शेयर 386-407 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है। यह नॉन कन्वर्टबल डिबेंचर को भुनाने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए अपने नए इश्यू फंड का उपयोग करेगा।
- लघु व्यवसाय और मोर्टेज लोन देने वाले फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस आईपीओ ओएफएस के जरिए बेचा जाएगा। इससे 1,960 करोड़ जुटाने का लक्ष्य रखा गया है। इश्यू का प्राइस बैंड रुपये 450 प्रति शेयर से 474 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।
- इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी Kaynes Technology ने अपने शेयरों के लिए 559-587 रुपये का मूल्य बैंड तय किया है। सार्वजनिक पेशकश में 530 करोड़ रुपये के शेयरों का फ्रेश इश्यू और प्रमोटर तथा निवेशक द्वारा 55.84 लाख शेयरों की बिक्री के प्रस्ताव (ओएफएस) शामिल हैं।
- पवन ऊर्जा के क्षेत्र में सक्रिय संचालन और रखरखाव सेवा देने वाली कंपनी आईनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज में 740 करोड़ का फ्रेश ऑफर और 370 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव शामिल है। नए इश्यू का इस्तेमाल कंपनी कर्ज चुकाने और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी।
.jpg)
पिछले सप्ताह खुले थे ये आईपीओ
पिछले सप्ताह में बाजार में कई आईपीओ खुले- डीसीएक्स सिस्टम्स लिमिटेड, फ्यूजन माइक्रोफाइनेंस लिमिटेड, बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल लिमिटेड और ग्लोबल हेल्थ। डीसीएक्स सिस्टम्स का आईपीओ 69 गुना सब्सक्राइब हुआ, जबकि फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस तीन गुना सब्स्क्राइब हुआ। ग्लोबल हेल्थ लिमिटेड का इश्यू पहले दिन 0.49 गुना सब्सक्राइब हुआ, जबकि बीकाजी फूड्स का आईपीओ दूसरे दिन 1.48 गुना सब्सक्राइब हुआ।





