News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Gujarat:भाजपा ने नहीं दिया टिकट, दो बार के विधायक केसरी सिंह सोलंकी आम आदमी पार्टी में हुए शामिल


अहमदाबाद, । गुजरात में दो चरणों में विधानसभा के चुनाव हैं। भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। भाजपा से नाराज नेता अब दूसरी पार्टी में टिकट पाने की जुगाड़ में लग गए हैं। इस बीच, गुजरात के खेड़ा जिले में मटर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले भाजपा विधायक केसरी सिंह सोलंकी (Kesarisinh Solanki) आम आदमी पार्टी (AAP) में शामिल हो गए हैं। सत्ताधारी पार्टी (BJP) ने उन्हें आगामी विधानसभा चुनावों के लिए अपनी सीट से टिकट नहीं दिया है।

अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष गोपाल इटालिया ने ट्विटर पर कहा कि केसरी सिंह सोलंकी, जिन्होंने सीट से दो बार चुनाव जीता, वह अब आप में शामिल हो गए है।

केजरीवाल की राजनीति से प्रेरित होकर आप में हुए शामिल : इटालिया

साथ ही उन्होंने कहा कि केसरी सिंह सोलंकी मटर विधानसभा के एक लोकप्रिय, मेहनती, निडर विधायक हैं। वह अरविंद केजरीवाल की ईमानदार राजनीति से प्रेरित होकर आज आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं। मैं आम आदमी पार्टी में श्री केसरी सिंह का दिल से स्वागत करता हूं। हम साथ में गुजरात में एक ईमानदार सरकार बनाएंगे। इटालिया के इस ट्वीट में ट्वीट में एक तस्वीर भी है। इसमें इटालिया को सोलंकी का स्वागत करते हुए देखा जा सकता है।

jagran

दो बार के भाजपा विधायक रह चुके हैं सोलंकी

बता दें कि सत्तारूढ़ भाजपा ने गुरुवार को राज्य चुनावों के लिए 160 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की है। कल्पेश परमार को मटर सीट के लिए अपने उम्मीदवार के रूप में टिकट दी गई है। मटर विधानसभा से भाजपा के उम्मीदवार के रूप में 2014 और 2017 में सोलंकी ने जीत दर्ज की थी।

jagran

आप इस सीट से अपना उम्मीदवार पहले ही कर चुकी है घोषित

गौरतलब है कि 2014 में तत्कालीन विधायक देवु सिंह चौहान के लोकसभा चुनाव जीतने के बाद सोलंकी ने इस सीट पर उपचुनाव जीता था। चौहान वर्तमान में केंद्रीय संचार राज्य मंत्री हैं। सोलंकी ने भाजपा के टिकट पर 2017 का विधानसभा चुनाव भी जीता था। आम आदमी पार्टी पहले ही इस सीट से महिपत सिंह चौहान को अपना उम्मीदवार घोषित कर चुकी है।